Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 20 अप्रैल 2025 रविवार का दिन (20 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे .महिलाओं को आज अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रखना होगा .लेन देन में सावधानी बरतें .सेहत का नज़रंदाज़ न करें.आज आपके किसी कारण से क्रोध आ सकता है जिससे लोगो की विचारधारा आपके प्रति अकस्मात बदलेगी.कार्य व्यवसाय अथवा घरेलू मामलो में अपने निर्णय औरो पर थोपेंने पर वैचारिक मतभेद बढ़ेंगे.आर्थिक रूप से दिन मिला जुला रहेगा धन लाभ आज अकस्मात ही होगा अथवा निराश भी कर सकता है.चोट मोच का भय है यात्रा अतिआवश्यक होने पर ही सावधानी से करें.
🌹-वृष राशि
आज का दिन वैसे तो सामान्य ही रहेगा फिर भी राजसी खर्च रहने से धन की कमी रहेगी. दिखावे के भावना आर्थिक उलझनों में फसाएगी .दिखावे के व्यवसाय में मंदी रहने से धन की आमद खर्च की तुलना में आधी भी नही होगी. कार्य क्षेत्र पर आज छोटी सी चूक बड़ा नुकसान करा सकती है प्रत्येक कार्य को देखभाल कर करें. आज पारिवारिक सदस्य का जिद्दी व्यवहार घर मे अशांति का कारण बनेगा. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में लापरवाही करेंगे. महिलाये अनर्गल प्रवृति में समय और धन व्यर्थ करेंगी बाद में पश्चाताप भी होगा.बुजुर्गो का सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा आज .
🌹-मिथुन राशि
आज का दिन मिश्रित बीतेगा.यात्रा पर्यटन के इच्छा मन में ही रहेगी ,फिर भी घर के वातावरण में सुख समृद्धि बनी रहेगी .धन लाभ आज अवश्य होगा .कार्य व्यवसाय में आज ज्यादा दिमाग लगाना पड़ेगा जिसका फल थोड़ा विलंब से मिलेगा. उलझनों के बाद भी हास्य के अवसर मिलते रहने से मन हल्का रहेगा. महिलाये पुरुषों से प्रतिस्पर्धा कर आगे निकलने का प्रयास करेंगी लेकिन इसमें सफल नही हो पायेगी.जोखिम वाले कार्यो में आज निवेश कर सकते है आने वाले समय में लाभ देगा.
🌹-कर्क राशि
आज का दिन अनुकूल फलदेगा. प्रातः काल से ही मानसिक रूप से निराश रहेंगे. कार्यो की असफलता का गुस्सा परिजनों पर निकालने से अशांति फैलेगी. दिनचार्य प्रातः काल से ही अस्त-व्यस्त बनेगी.सब परिजन मिलकर आज आपके विरुद्ध एकजुट होंगे जिससे अकेलापन महसूस करेंगे. व्यावसायिक स्थल पर भी आज किसी के सहयोग की अपेक्षा ना करें आर्थिक लाभ संध्या के आस-पास अल्प मात्रा में होगा. भोजन में अरुचि रहेगी शारीरिक स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा कमजोरी रहने से उत्साहहीनता एवं स्वभाव में रूखापन आएगा.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन लाभदायक टी.कार्यो को लेकर थोड़े लापरवाह भी रहेंगे लेकिन किसी का सहयोग मिलने से कार्य निश्चित समय पर पूर्ण कर लेंगे. पारिवारिक एवं व्यावसायिक विषयो में समाज के वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन निकट भविष्य के लिए लाभदायी रहेगा. नौकरीपेशा जातक कार्य क्षेत्र पर किसी से गरमा गर्मी होने पर मानसिक रूप से परेशान रहेंगे .धर्म कर्म के कार्यो में रुचि रहेगी फिर भी उपयुक्त समय नही दे सकेंगे दैनिक पूजा पाठ में खानापूर्ति मात्र रहेगी. आकस्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा.आर्थिक समस्याएं यथावत बनी रहने से मानसिक कष्ट भोगेंगे काम-काज भी ठप्प सा ही रहेगा.नौकरो के भरोसे काम छोड़ना भारी पड़ सकता है.आर्थिक कारणों से आज भी घर एवं बाहर खीचतान की स्थिति बनेगी .पारिवारिक वातावरण गलतफहमियों एवं धैर्य हीनता के चलते अशांत रहेगा.उधार आज नाही किसी से लें नाही ही दें. परिवार में बीमारियों का प्रकोप अतिरिक्त परेशानी बढ़ाएगा दवाओं पर खर्च करना पड़ेगा.
🌹-तुला राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा.घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी .थोड़ी सी सफलता पाकर सामर्थ से अधिक सोचेंगे.आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन भी संतोषजनक रहेगा.कार्य व्यवसाय से थोड़ी मेहनत के बाद आशाजनक लाभ कमा लेंगे. खर्च भी आय के हिसाब से रहेगा फिर भी बचत के अवसर मिलेंगे. व्यापार विस्तार आज कर सकते है. निवेश भी फायदेमंद रहेगा.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन नौकरी पेशा जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा .सरकारी नौकरी वाले जातक अथवा सरकार संबंधित कार्यो के लिए आज का दिन विशेष रहेगा.आज आपकी राह में अड़चन डालने वाले भी बहुत रहेंगे, इसलिए विनम्रता का परिचय दें.वाणी पर संयम रखें .व्यवसायी वर्ग आकस्मिक सहायता मिलने से उत्साहित रहेंगे. कार्य व्यवसाय थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद गति पकड़ लेगा, लेकिन आज घरेलू अथवा रिश्तेदारी के खर्च अधिक होने से बचत करना मुश्किल रहेगा.महिलाये किसी कारण से नाराज होंगी, जिससे कुछ समय के लिए अव्यवस्था की स्थिति बनेगी.
🌹-धनु राशि
आज का दिन सुख शांतिदायक रहेगा फिर भी आपसी संबंधों में आज शक की गुंजाइश ना रखें मामूली बातो को अनदेखा करें. कार्य क्षेत्र पर आरम्भ में निर्णय लेने में दुविधा होगी अहम की भावना आने से किसी की सहायता लेना पसंद नही करेंगे जिससे कार्यो मआपके कारण परिवार का भी मान बढेगा.आज आप तंत्र मंत्र अथवा अन्य पूजापाठ से जुड़े कार्यो की शुरुआत कर सकते हैं .
🌹-मकर राशि
आज दिन भर भागदौड़ करने के बाद भी कुछ भी आपकी आशा के अनुरूप नही होगा.धन संबंधित कार्य भी अंत समय मे आकर उलझ जाएंगे फिर भी उधारी के व्यवहार यथासम्भव ना करे अन्यथा नई मुसीबत सर पड़ेगी. किसी से काम निकालने में भी अभिमान आड़े आएगा. समाज के वर्जित कार्यो की ओर मन भटकेगा यह भविष्य में मान हानि कराएगा.गृहस्थ में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण मतभेद रहेगा.
🌹-कुंभ राशि
आज का दिन भी आपको सहज लाभ दिलाएगा. लेकिन आसानी से बन रहे कामो के कारण आपमे अतिआत्मविश्वास एवं अहम की भावना भी रहेगी जिससे निकट भविष्य में हानि होने की संभावना है. कार्य क्षेत्र पर किसी अन्य के दख़ल देने पर वातावरण कुछ समय के लिये अशांत बनेगा फिर भी आज आपके धन लाभ को कोई नही रोक पायेगा. नौकरीपेशा जातको को किसी विषय मे विशेष अनुभव का लाभ मिलेगा. बच्चे एवं महिलाये जबरदस्ती अपनी बात को मनवा सकते हैं .रक्त पित्त संबंधित समस्या हो सकती है.
🌹-मीन राशि
आज का दिन बेरोजगार लोग थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करें निश्चित सफलता मिलेगी.महिलाये अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगी .व्यवसायी अथवा नौकरी पेशा जातक कार्य भार को देखकर घबरा सकते है लेकिन एक बार आरंभ करने पर जटिल कार्य भी आसान नजर आएगा समय पर सहयोग भी मिल जाएगा.आर्थिक विषयो को आज गंभीरता से लेंगे धन लाभ बीच बीच मे आवश्यकता अनुसार होता रहेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
आज तुला और मकर वालों को निवेश में होगा लाभ, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल