Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 24 अप्रैल 2025 गुरुवार का दिन (24 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज का दिन वृधिकारक रहेगा .गृहस्थ मैं महिलाओं को छोड़ बाकी लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा .आज कार्य सफलता के साथ ही मनोरंजन के लिए भी समय निकाल लेंगे.कार्य व्यवसाय में आज अचानक वृद्धि होगी धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे आलस्य भी आज हद से ज्यादा रहेगा जल्द से किसी कार्य को करने के लिये तैयार नहीं होंगे.नौकरी वाले लोग आज एकांत में आराम की जिंदगी बिताना पसंद करेंगे .सेहत आलस्य को छोड़ सामान्य ही रहेगी.
🌹-वृष राशि
आज के दिन आपके लिये समृद्धिकारक रहेगा.व्यवसाय की स्थिति मध्यान तक धीमी रहेगी इसके बाद उछाल आने से धन की आमद होने लगेगी आज पुरानी उधारी चुकता होने से राहत मिलेगी. थोक के एवं जमीन के कार्य से जुड़े व्यवसायियों को आज अधिक लाभ मिलेगा.महिलाये परिवार के लिये भाग्यशाली रहेंगी .आज आप खर्च करने से पीछे नही हटेंगे फिर भी भाई बंधु आपसे ईर्ष्या भाव रखेंगे.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन आपकी वैचारिक एवं कल्पना शक्ति में वृद्धि होगी किसी भी कार्य मे पूर्वानुमान लगाने की खूबी सभी जगह से सम्मान दिलायेगी. काम-धंधा आज सामान्य रहेगा खर्च निकालने लायक धन आसानी से मिल जाएगा. आज घर के सदस्यों की फरमाइशें खत्म नही होंगी इन्हें पूरा करने में धन खर्च होगा फिर भी शांति नही मिलेगी. महिलाये आज धनवानों जैसी जीवनशैली जीने की सोच के कारण मानसिक दुख सहेंगी.
🌹-कर्क राशि
आज का दिन आपके लिये मिश्रित रहेगा.घर के सदस्य आपसे किसी ना किसी कारण असंतुष्ट रहेंगे. वाणी एवं व्यवहार में नरमी रखे अन्यथा परिस्थिति गंभीर होते देर नही लगेगी. महिलाये वाणी पर नियंत्रण रखें .नौकरी करने वाले लोग अधिकारी वर्ग से नाराज रहेंगे. आज पैतृक संबंधित अथवा अन्य सामूहिक घरेलू कार्य से बचकर रहें अवश्य झगड़ा होगा.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन आप निश्चिन्त होकर बिताना पसंद करेंगे.कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा .घरेलू कार्य आज अधिक रहने से महिलाये को थकान शारीरिक शिथिलता की शिकायत रहेगी.पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी .धर्म कर्म में आस्था रहने पर भी ज्यादा समय नही देंगे इसकी जगह आज बाहर घूमना मनोरंजन ज्यादा भायेगा.परिवार के बुजुर्ग एवं संतानों के ऊपर अकस्मात खर्च होगा.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन अनैतिक कार्यों से दूर रहें .कार्य व्यवसाय से आशाजनक धन की आमद होने से मनचाही वस्तु पर खर्च कर सकेंगे व्यवसाइयों की पुरानी योजना पूर्ण होगी नई पर कार्य आरंभ आज ना करें. पारिवारिक उत्तरदायित्व को आज बखूबी निभाएंगे इसके विपरीत महिलाये धन संचय करने पर ज्यादा जोर देंगे .मध्यान बाद विपरीत लिंगीय आकर्षण बढेगा प्रेम प्रसंगों के लिए समय देंगे खर्च भी करेंगे.
🌹-तुला राशि
आज के दिन आप मानसिक उलझनों में उलझे रहेंगे .सार्वजनिक क्षेत्र पर आज आपको पैतृक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.आज आपकी जीवन शैली धनवानों जैसी रहेगी.दिखावे के ऊपर अधिक खर्च करेंगे इस कारण बाद में पछतावा भी होगा.कार्य व्यवसाय में पिछले दिन की अपेक्षा आज थोड़ी सुस्ती रहेगी फिर भी निर्वाह योग्य आय के साधन सहज सुलभ होंगे. सहयोगी आज कार्यो में सहयोग करने में आनाकानी करेंगे.दुपहर के बाद का समय अधिक खर्चीला फिर भी आनंद दायक रहेगा.
🌹-वृश्चिक राशि
आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा.सेहत भी आज नरम गरम रहने से बनी बनाई योजनाए लटकी रहेंगी. स्वभाव में झुंझलाहट रहने के कारण लोग आपसे मन की बात सांझा करने से संकोच करेंगे. काम-धंधे की गति भी मंद ही रहेगी. धन लाभ के लिये आज किसी की खुशामद करनी पड़ेगी फिर भी आशाजनक नहीं होगा. धन संबंधित कार्यो में ज्यादा सावधानी बरतें. धोखा होने की संभावना है.
🌹-धनु राशि
आज का दिन आपके लिये सम्मान जनक परिस्थितियां बनाएगा. कार्य व्यवसाय को लेकर भी आज आप अधिक गंभीर रहेंगे आरंभिक मंदी के बाद बिक्री में बढ़त होगी धन की आमद भी आशाजनक रहेगी.वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें .मध्यान के आस-पास किसी से आर्थिक मामलों को लेकर नोकझोंक हो सकती है .संध्या का समय आज पूर्व नियोजित रहेगा मनपसन्द भोजन वस्त्र अलंकार वाहन सुख मिलने से रोमांचित होंगे.
🌹-मकर राशि
आज का दिन आपके लिये सुख शांति वाला रहेगा .आज अचानक धन लाभ के योग हैं .आपके है-परिहास के व्यवहार के कारण लोग आपकी आवश्यक बातों को भी गंभीर नही लेंगे जिससे कार्यो में रुकावट आ सकती है.लाभ पाने के लिये आज गंभीर होना अतिआवश्यक है.पारिवारिक वातावरण खुशहाल बना रहेगा परिजनों को आवश्यकता पूर्ति हेतु खर्च एव थोड़ी दौड़ धूप करनी पड़ेगी परन्तु इससे आपको संतोष ही होगा.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा.धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे .गृहस्थ मैं मालियाओं को छोड़ बाक़ी सभी शांत रहेंगे .महिलाये आज भावनाओ में जल्दी भ जाएंगी किसी की भी बातो का जल्दी से विश्वास कर लेंगी इनसे काम निकालना आज बहुत आसान रहेगा. नौकरी वाले लोग अकस्मात कार्य आने से परेशान होंगे .बुजुर्ग आपके मन की कुछ बाते कहना चाहेंगे परन्तु संकोच वश कह नही सकेंगे इसका ध्यान रखें.
🌹-मीन राशि
आज के दिन बीते कुछ दिनों की तुलना में बेहतर रहेगा.धार्मिक क्षेत्र की लधु यात्रा भी होगी .सेहत बनी रहेगी .कार्यों से समय निकालकर मित्र मंडली के साथ आनंद के पल बिताएँगे .कार्य व्यवसाय आज संभावनाओं पर टिका रहेगा आर्थिक मामलों में केवल आश्वासन से काम चलाना पड़ेगा.घरेलू खरीददारी पर खर्च होगा.घरेलू वातावरण शांत रहेगा परन्तु बीच मे कोई गलतफहमी होने से पारिवारिक सदस्य आपस मे भीड़ सकते है धैर्य का परिचय दें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
आज इन लोगों पर होगी भगवान विष्णु की कृपा, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल