Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 23 अप्रैल 2025 बुधवार का दिन (23 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन आपको शुभ समाचार प्राप्त होंगे .दिन भर मानसिक रूप से शांति अनुभव करेंगे.स्वादिष्ट भोजन के अवसर प्राप्त होंगे.विदेश जाने के लिए समय अनुकूल नहीं रहेगा फिलहाल .अपने करियर के प्रति महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ेंगे.आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.परिवार के साथ लंबी यात्रा के योग हैं. अच्छे कार्यों की शुरुआत बड़ों के आशीर्वाद से हो.
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे .समाज में मान सम्मान बढ़ेगा .कार्य क्षेत्र पर आज किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है .सामाजिक समारोह में शामिल होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. दूसरे के मामलों में ना पड़ें, नुकसान आपका ही होगा. बिना मांगे अपनी राय न दें. पिता के साथ गंभीर विषय पर चर्चा होगी.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा.रिश्तेदारों व संतानों के ऊपर खर्च बढ़ेगा.नजदीकी रिश्तेदार से सहयोग मिलेगा .धार्मिक कार्यों में सहभागिता होगी.समय रहते अपने कार्यों को पूर्ण करें.आपके आलसी रवैये से नुकसान हो सकता है.कारोबार विस्तार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है.नौकरी पेशा लोगों को लाभ मिलेगा .कला और साहित्य के क्षेत्र में सफलता मिलेगी .
🌹-कर्क राशि
आज के दिन नजदीकी संबंधों और दोस्तों से शुभ समाचार प्राप्त होंगे .संतानों के साथ व्यवहार में बदलाव आएगा .माता जी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा .मनचाहा जीवनसाथी मिलने से प्रसन्न होंगे. आपके व्यवहार से लोग आकर्षित होंगे. कार्यस्थल पर पूजा-पाठ में शामिल होंगे. भाई-बहनों से स्नेह मिलेगा. विद्युत उपकण खरीद सकते हैं.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन बाहर के अपेक्षा से घर में समय व्यतीत करना आछा रहेगा .सेहत का नज़रअंदाज़ न करें .पूंजी निवेश से अच्छा परिणाम प्राप्त होगा. नए वस्त्रों की प्राप्ति आज हो सकती है. वाहन पर धन खर्च होगा. जरूरतमंद की मदद करें, रुके कार्य बन जाएंगे. भूमि लाभ संभव है.पैतृक सम्पत्ति का विवाद सुलझाने से राहत मिलेगी .
🌹-कन्या राशि
आज के दिन जरूरत से ज्यादा धन खर्च हो सकते हैं .भोजन भूख लगने पर ही खाना खाए .कारोबार में नई तकनीक से लाभ होगा.परिजनों को थोड़ा समय दें .कार्य की अधिकता से तनाव रहेगा. कार्यस्थल पर कर्मचारियों की अनियमितता से परेशान रहेंगे. मन की बात कहने का समय नहीं है.उपहार मिल सकते हैं .
🌹-तुला राशि
आज के दिन किसी के बातों में न आकर कोई भी अनुचित निर्णय लेने से पहले एकबार जरूर विचार करें .वित्तीय मामलों में दूसरे पर भरोसा न करें. भावनात्मक संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी. किसी भी नए कार्य को करने के पूर्व रणनिति तैयार करें.धार्मिक स्थल के दर्शन के योग हैं .नौकरी में तरक्की के आसार है.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा.समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.व्यस्त जिन्दगी में कुछ समय अपनों को भी दें. आप मन के साफ हैं पर किसी को समझाने के लिए नरमी से पेश आएं. शिक्षा स्थल पर विवाद की स्थिति को टालें. लेन देन में सावधानी बरतें .मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी .किसी भी कार्य को करने से पहले अपने परिवार के बारे में जरुर सोचें.
🌹-धनु राशि
आज के दिन शुभ फलदायक रहेंगे .धन लाभ के योग हैं .वही होता है जो भगवान को मंजूर होता है. व्यर्थ की चिंता छोड़ दें और अपने सपने पूरे करने में लग जाएं.आकस्मिक धन प्राप्त आज हो सकता है.कला से लोगों को प्रभावित करेंगे.यात्रा के दौरान आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना पड़ेगा .
🌹-मकर राशि
आज के दिन आप और आपके परिवार किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं .नौकरी में पदोन्नति की संभावना रहेगी .लंबे समय से चले आ रहे विवाद आज सुलझ सकते हैं. संतान सुख संभव है. विदेश जाने के योग है. जीवनसाथी के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे. किसी के देखा-देखी में अपना नुकसान हो सकता है.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन आप हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे .घर में किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी .अपने व्यवहार और आचरण बदलें. सब आपके हो जाएंगे. अपने माता-पिता से ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है. जैसा व्यवहार आप करेंगे, वैसा आपके साथ भी हो सकता है, अपनी भूल सुधारें, लाभ होगा.जोखिम न उठाएं .
🌹-मीन राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेंगे .जल्दबाजी से बचें .परिवार के खिलाफ जा सकते हैं. जल्दबाजी में कुछ फैसले लेन पड़ेंगे. संचित धन का उपयोग सतर्कतापूर्वक करें. नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. पैर में चोट लग सकती है.यात्रा के योग बन रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
मिथुन और धनु वालों का बढ़ेगा खर्च, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल