Haj Yatra 2025 Update: हज यात्रा 2025 को लेकर सऊदी में जमकर तैयारियां चल रही हैं. हज यात्रा को लेकर सऊदी के गृह मंत्रालय लगातार हाजियों लिए सख्त गाइडलाइन जारी की है. कई नए नियम लागू किए गए हैं. इन नियमों के जानकर हर कोई हैरान रह गया हैं. नए नियमों के अनुसार कोई 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हज यात्रा के लिए वीजा नहीं दिया जाएगा. इस फैसले के वजह से देशभर 291 बच्चों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के 18 बच्चे भी शामिल हैं.

हज से पहले उमराह के लिए दिशा निर्देश जारी
इसके अलावा हज यात्रा से पहले उमराह करने वालों के लिए भी नए नियम लागू किए गए हैं. इन नियमों के आधार पर उमराह के लिए 13 अप्रैल तक साउदी अरब में एंट्री ली जा सकती हैं, लेकिन हर हाल में 29 अप्रैल तक वापसी करनी होगी. खबरों के मुताबकि इस बार केवल यूपी से 13,748 लोग हज यात्रा के लिए जा रहे हैं. इसी में से 18 बच्चे थे जो अब नए नियम के आ जाने से हज यात्रा के लिए पात्र नहीं हैं. हज यात्रियों को 15 अप्रैल से दिमागी बुखार के टीके दिए जाने हैं. हज यात्रियों के लिए 29 अप्रैल फ्लाइट्स की सुविधा शुरू हो जाएंगी.

लखनऊ से हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए सुविधा
जो लोग लखनऊ से हज यात्रा पर जा रहे हैं उनके लिए राज्य हज कमिटी द्वारा सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गई है. जिन परिवारों के बच्चों को हज पर जाने के अनुमति नहीं मिली है उनकी जगह अब परिवार का कोई अन्य सदस्य हज पर जा सकता हैं. अगर कोई परिवार किसी कारण से अचानक हज यात्रा करने में अक्षम है तो आप वे 14 अप्रैल तक ऑनलाइन या हज सुविधा ऐप के माध्यम से यात्रा कैंसल कर सकते हैं. इस कंडीशन में परिवार को कोई भी निरस्तीकरण शुल्क नहीं देना होगा. 

यह भी पढ़ें - जेल में बंद सांसद Amritpal Singh ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, मांगी यह अनुमति 

एक गलती और बॉर्डर से होगी वापसी
इतना ही नहीं सऊदी की तरफ से कहा गया है कि  23 अप्रैल से मक्का में आने-जाने के लिए कड़ी निगरानी शुरू की जाएगी. मक्का में एंट्री करने के लिए काम करने का परमिट, मक्का का पहचान पत्र या हज का परमिट दिखाना जरूरी होगा. बिना परमिट के प्रवेश करने वाले लोगों को तुरंत बार्डर से ही वापस भेज दिया जाएगा. इतना ही नहीं हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज ले जाने होंगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
haj yatra 2025 saudi bans 12 year below kids entry in makkah read full story here
Short Title
Haj 2025 के लिए सऊदी अरब ने जारी की गाइडलाइन, अगर नियमों का उल्लंघन किया तो नहीं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
haj yatra 2025
Caption

haj yatra 2025

Date updated
Date published
Home Title

Haj 2025 के लिए सऊदी अरब ने जारी की गाइडलाइन, अगर नियमों का उल्लंघन किया तो नहीं मिलेगी एंट्री, 291 आवेदन निरस्त

Word Count
451
Author Type
Author