भारत ने पाकिस्तान पर किए हवाई हमले की कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है. जैसे ही भारतीयों को इस कार्रवाई के बारे में पता चला, सोशल मीडिया पर 'धर्मो रक्षति रक्षिता' ट्रेंड करने लगा. आइए जानें कि ऑपरेशन सिंदूर का 'धर्म रक्षिता' से क्या संबंध है.
Slide Photos
Image
Caption
आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त होने के बाद से सोशल मीडिया पर "धर्मो रक्षति रक्षितः" श्लोक का पूरा रूप है: धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः। तस्माद्धर्मं न त्यजामि मा नो धर्मो हतोऽवधीत् ॥ ट्रेंड कर रहा है. इस श्लोक के जरिए देश क्या संदेश दे रहा है चलिए जानें.
Image
Caption
जो धर्म को नष्ट करता है, उसे धर्म नष्ट कर देता है, और जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। इसलिए मैं धर्म का त्याग नहीं करूंगा कि कहीं धर्म नष्ट होकर मुझे नष्ट न कर दे.
Image
Caption
भारत ने मंगलवार रात 1:05 बजे पाकिस्तान पर हवाई हमला किया, जिसमें सभी आतंकवादी शिविर नष्ट कर दिए गए और पहलगाम हमले का बदला लिया गया. जब पूरा देश सो रहा था, तब भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें बरसाईं. पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ भारत द्वारा की गई कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था.
Image
Caption
सुबह जैसे ही भारतीयों को यह सूचना मिली कि भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है, सोशल मीडिया पर 'धर्मो रक्षति रक्षिता' ट्रेंड करने लगा, हालांकि यह पूरा श्लोक नहीं है. धर्म रक्षति रक्षित: एक लोकप्रिय संस्कृत वाक्यांश है, जिसका उल्लेख महाभारत और मनुस्मृति में किया गया है. इसका मतलब यह है कि अगर हम धर्म की रक्षा करते हैं, तो वह हमारी रक्षा करता है. आइए जानें कि इस श्लोक का ऑपरेशन सिंदूर से क्या संबंध है और इसका क्या अर्थ है...
Image
Caption
भारत के हवाई हमले के बाद सोशल मीडिया पर 'धर्मो रक्षित रक्षित' श्लोक ट्रेंड करने लगा है और हर जगह भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं. यह कोई साधारण श्लोक नहीं है. यह सनातन धर्म की शक्ति का प्रतीक है और दर्शाता है कि इस धर्म को कभी नष्ट नहीं किया जा सकता. यदि कोई इस धर्म के विरुद्ध षड्यंत्र रचता है तो यह धर्म उसका नाश कर देता है. महाभारत में 'धर्मो रक्षति रक्षितः' उक्ति दो स्थानों पर मिलती है, यद्यपि दोनों स्थानों पर शब्दों में थोड़ा अंतर है.
Image
Caption
धर्म एव हुतो हन्ति धर्म रक्षति रक्षति.' तस्माद् धर्म न हन्तव्यः पार्थिवेन विशेषतः॥' अर्थ - मरा हुआ धर्म मारने वाले का नाश करता है और रक्षित धर्म सदैव बचाने वाले की रक्षा करता है. इसलिए धर्म की हत्या नहीं की जानी चाहिए, विशेषकर सांसारिक प्राणियों द्वारा.
Image
Caption
पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे और ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के इस कायराना कृत्य का कड़ा जवाब है. इस आतंकवादी हमले में माताओं-बहनों का सिंदूर उजड़ गया, इसलिए भारत की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान स्थित जैश, लश्कर, हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया और कम से कम 70 आतंकवादी मारे गए. इस ऑपरेशन के तहत माताओं-बहनों के सिंदूर का बदला लिया गया.
After Operation Sindoor 'Dharmo Rakshati Rakshitah become trend on social media know what is the meaning of this shloka and its relation with Mahabharata? India's attack on Pakistan