Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 05 अप्रैल 2025 शनिवार का दिन (05 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है .किसी को उधार देने या उधार लेने के लिए समय अनुकूल नहीं रहेगा .सहकर्मियों का व्यवहार आज आपको प्रभावित करेगा .जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा .लेन देन में लापरवाही न बरतें.आज आपकी अथवा घर में किसी सदस्य की सेहत अकस्मात ख़राब होने या पुराने रोग के बढ़ने से भाग-दौड़ करनी पड़ेगी. उधार की वसूली में परेशानी आएगी. किसी अरिष्ट की चिंता से मन व्याकुल रहेगा.
🌹-वृष राशि
आज के दिन शुभ समाचार प्राप्त होंगे .जीवनसाथी के साथ घूमने फिरने का अवसर प्राप्त होगा.कार्य क्षेत्र पर आज का दिन कुछ सकारात्मक रहेगा .दिन भर मानसिक रूप से शांति अनुभव करेंगे कुछ गलतियों के कारण आत्म ग्लानि भी होगी परंतु आज आपका ध्यान परिवार में सुख शान्ति कायम रखने पर रहेगा.घूमने-फिरने के स्वादिष्ट भोजन के अवसर भी मिलेंगे.लेट लतीफी के कारण धन लाभ में कमी आएगी.सेहत संध्या के आसपास कुछ समय के लिये विपरीत हो सकती है.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे.दिन बीते दिनों की अपेक्षा सुख-शांति से बितायेंगे. आज आपके स्वाभाव में नरमी रहने से परिजनों के साथ चल रहे मतभेद सामान्य होंगे. कला एवं संगीत में आज विशेष रूचि रहेगी. कार्य क्षेत्र पर आज किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का सहयोग मिलने से रुके कार्य पूर्ण होंगे.आज रुक रुक कर धन लाभ होगा .रिश्तेदारों व संतानों के ऊपर खर्च बढेगा. नजदीकी रिश्तेदारो से शुभ समाचार मिलेगा.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन बाहर की अपेक्षा घर में समय व्यतीत करना बहुत अच्छा रहेगा .डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती हैं .यात्रा के योग बन रहे हैं.घर एवं बाहर के वातावरण में शांति आएगी.आज आपके सभी कार्य स्वतः होते नजर आएंगे.स्त्री अथवा पति के सहयोग से भाग्योदय हो सकता है. व्यवहार में मृदुलता रखें तो आज आकस्मिक लाभ की संभावना बढ़ेगी. पैतृक संपत्ति का विवाद सुलझने से राहत मिलेगी.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन जरूरत से ज्यादा धन खर्च हो सकते हैं.यात्रा पर जाने के योग बन सकते है .सेहत का नज़रअंदाज़ न करें.हाथ में लिए कार्य समय से पूरा नहीं कर पाने से अधिकारियो अथवा सम्बंधित व्यक्ति की नाराजगी झेलनी पड़ेगी.भोजन भूख लगने पर ही खाये असंयमित भोजन के कारण सेहत खराब हो सकती है.नए अनुबंधों पर विचार फिलहाल टालें.परिजनों को थोड़ा समय दें.उपहार सम्मान के साथ खर्च भी होगा.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन किसी के बातों में आकर कोई भी अनुचित निर्णय लेने से पहले एकबार जरूर विचार करें .समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.पूर्व में लिये निर्णय आज शुभ फल प्रदान करेंगे. परंतु धन लाभ के लिए आज थोड़ा परिश्रम करना पड़ेगा.नौकरी वाले जातक घरेलु कार्य के लिये समय निकालने में परेशानी आएगी.घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के कारण चहल-पहल रहेगी.विवाहोत्सुक को शीघ्र योग्य जीवनसाथी मिलेगा.
🌹-तुला राशि
आज के दिन आप हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे .आज आपको उत्तम भोजन का आनंद मिलेगा.आज दिनभर प्रसन्नचित रहेंगे. घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम की योजना बनाएंगे.अविवाहितो को दूर से रिश्ते आएंगे लेकिन इसमे सफलता मिलने में अभी कुछ समय लग सकता है. कार्य क्षेत्र पर भी आज का दिन बेहतर रहेगा. आर्थिक लाभ की संभावनाएं प्रबल रहेंगी. सेहत उत्तम बनी रहेगी अग्नि अथवा लोहे से सावधानी रखें.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन शुभ रहेगा .दूर के रिश्तेदारों से मुलाक़ात होगी .आपने संतानों से कुछ शुभ समाचार प्राप्त होगी .दिन के पूर्वार्ध में अनिर्णय की स्थिति रहेगी. स्वयं अथवा परिजन का ख़राब स्वास्थ्य भी चिंता का विषय बनेगा. धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण में आ जायेगी. कार्य क्षेत्र पर आज महत्त्वपूर्ण कार्य मध्यान के बाद करना लाभदायक रहेगा. घरेलु उत्पादों के क्रय-विक्रय सम्बंधित व्यापार से अच्छा मुनाफा कमाएंगे.भूमि भवन मैं निवेश करने के लिए उपयुक्त समय है .
🌹-धनु राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा .भूमि भवन में निवेश करने के अवसर प्राप्त होंगे.आज घर परिवार में मांगलिक आयोजनों की रूपरेखा बनेगी .सेहत में गिरावट आने से कार्य के प्रति उत्साह कम रहेगा.सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा .कार्य क्षेत्र पर भी आज प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी विरोधी आज आपको नीचा दिखाने का हर संभव प्रयास करेंगे व्यर्थ के विवाद से दूरी बना कर रहें. आज आपके पुण्य उदय होने से धर्म-कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी.धन लाभ के लिये समय अनुकूल है .
🌹-मकर राशि
आज के दिन रुके हुए कार्यो में गति आएगी. कार्य क्षेत्र पर आज होने वाली गतिविधियों की समीक्षा अवश्य करें गलतियों में सुधार होगा. धन लाभ आज निश्चित होगा भले ही थोड़ा विलम्ब से हो. धार्मिक कार्यो में आस्था रहेगी. दान पुण्य करेंगे. सामाजिक व्यवहार पर खर्च होगा. घर में शांति से रहे छोटी बातों पर विवाद होने की संभावना है. छोटी मोटी स्वास्थ्य संबंधित शिकायते लगी राह सकती है.
🌹-कुंभ राशि
आज का दिन सामान्यतः शुभ फल देने वाला रहेगा. परंतु आज विलासी प्रवृति पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है.जीवनसाथी से संबंध मधुर रहेंगे .वाणी पर अंकुश लगाएं .कार्य क्षेत्र पर थोडी माथापच्ची करनी पड़ सकती है परंतु धन लाभ के प्रयास अवश्य सफल होंगे.पैतृक संबंधो से आकस्मिक लाभ होगा.सरकारी कार्य कल के लिए छोड़ना बेहतर रहेगा.पूर्व नियोजित यात्रा में कुछ कष्ट होने के बाद आनन्द मिलेगा.
🌹-मीन राशि
आज के दिन आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहेगा.भूमि संबंधी कार्यों के लिए समय उपयुक्त रहेगा .स्वस्थ रहने के प्रयास सफल रहेंगे.आज धन का खर्च आय की तुलना में अधिक रहेगा फिर भी मानसिक रूप से दिन भर प्रसन्न रहेंगे.घर में मेहमानों के आने से चहल-पहल रहेगी.कीमती वस्तुओ की खरीददारी पर खर्च होगा.प्रियजनों के साथ उत्तम भोजन पर्यटन सुख मिलेगा.आज के दिन कल से उत्तम रहेगा .
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
अष्टमी के दिन इन लोगों पर होगी मां महागौरी की कृपा, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल