Akshaya Tritiya 2025 Date And Time: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है. यह तिथि हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष को मनाई जाती है. अक्षय तृतीया पर धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन किए जाने वाले शुभ कामों से भगवान से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. अक्षय तृतीय पर सोने चांदी की खरीदारी करना शुभ होता है. वहीं दान करने से अच्छे पुण्यों की प्राप्ति होती है. मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है. आइए जानते हैं इस साल अक्षय तृतीया किस दिन है. इस दिन पूजा विधि से लेकर खरीदारी का शुभ समय क्या है...
अक्षय तृतीया कब है 2025 (Akshaya Tritiya Kab Hai)
वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि को देखते हुए अक्षय तृतीया का पूजन 30 अप्रैल को किया जाएगा. इसी दिन अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. इसकी पूजा अर्चना करने से लाभ की प्राप्ति होगी.
अक्षय तृतीया पर यह है खरीदारी का समय
अक्षय तृतीया पर सोना, वाहन समेत चांदी या दूसरी कई धातु खरीदना शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन खरीदारी का शुभ समय सुबह 5 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट क रहेगा. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.
यह है अक्षय तृतीया का महत्व
हिंदू धर्म अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है. इस दिन को एक अबूझ मुहूर्त की तरह माना गया है. इस दिन कोई भी शुभ कार्य आप बिना किसी मुहूर्त देखे कर सकते हैं. इस दिन नये काम की शुरुआत से लेकर विवाह, मुंडन आदि करना शुभ होता है. इस तिथि को बेहद फलदायकी माना जाता है. अक्षय तृतीया तिथि सौभाग्य एवं सफलता प्रदान करती है. इस दिन सोना खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही मिट्टी का मटका या फिर पीतल की वस्तु, पीली सरसों भी खरीद सकते हैं. इस दिन आप नए मटके की पूजा कर सकते हैं. इससे घर में सुख-शांति का आगमन होता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

इस दिन है अक्षय तृतीया, जानें इसकी पूजा विधि से लेकर खरीदारी का शुभ मुहूर्त