Wednesday Remedies: हिंदू धर्म में हर दिन का एक अलग महत्व होता है. इसकी वजह हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होना है. इसी तरह बुधवार को भगवान गणेश जी का प्रिय माना जाता है. इस दिन गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना करने पर उनकी कृपा प्राप्त होती है. वहीं बुधवार पर बुध ग्रह का आधिपत्य है. ऐसे में बुधवार को अगर कुछ उपाय करें तो कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत किया जा सकता है. यह ग्रह जीवन में धन दौलत दिलाने के साथ ऐश्वर्य को प्रदान करता है. व्यापार में बढ़ोतरी देता है. अगरी आप भी बुध के कमजोर होने से लेकर व्यापार में कठिनाई और नौकरी में बढ़ोतरी न होने से परेशान हैं तो बुधवार को ये उपाय करना शुरू कर दें. इससे भगवान गणेश की कृपा प्राप्ति के साथ ही बुध ग्रह को मजबूत कर धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
बुधवार के दिन करें ये उपाय
बुधवारी के दिन बुद्धि प्रदान करने वाले प्रथम देवता भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करें. इसके साथ ही इस दिन किन्नरों को हरे रंग की चीजें दान करें. इसमें कपड़े से लेकर चूड़ियां तक शामिल कर सकते हैं. ऐसा करना बेहद फलदायक होता है. जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. जीवन में आने वाली सभी रुकावटे भी खत्म हो सकती हैं.
भगवान की कृपा से व्यापार में बढ़ोतरी होती है. अगर आप व्यापार के न चलने या इससे संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं तो बुधवार के दिन सुबह स्नान के बाद कम से कम 108 बार गणेश जी के मंत्र 'ॐ गं गणपतये नमः' का जप करें. इससे गणपति महाराज प्रसन्न होते हैं. जीवन में चल रहे सभी विघ्नों को दूर करते हैं. इसके बाद कुंडली में बुध ग्रह के कमजोर स्थिति में होने पर जेब में कांच की गोलियां रख लें. इस उपाय को करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव होते हैं. व्यापार में लाभ और बढ़ोतरी होती है. वहीं पर्स या तिजोरी में भी इन गोलियों को रखने से आर्थिंक स्थिति में सुधार होता है. धन आगमन के योग बनते हैं.
इस दिन करें गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ
गणेश जी की कृपा और जीवन में चल रही परेशानियों को नष्ट करने के लिए बुधवार के दिन विशेष रूप से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें. ऐसा करने से अमंगल का नाश होता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा निकल जाती है. व्यक्ति के सभी रुके हुए काम बनने लगते हैं. जीवन में हर ओर से कामयाबी मिलती और अशुभ ग्रहों के प्रभाव खत्म होते हैं.
दूर्वा की माला बनाकर अर्पित करें
गणेश भगवान को दूर्वा अति प्रिय है. उनकी पूजा अर्चना में दूर्वा का प्रयोग जरूर किया जाता है. यह बेहद पवित्र और शुभ मानी जाती है. ऐसे में अगर आपकी तरक्की रुकी हुई है तो बुधवार के दिन भगवान गणेश जी को दूर्वा की माला बनाकर अर्पित करें. ऐसा न कर पाएं तो 11 दूर्वा घास गणेश जी के चरणों में अर्पित करें. साथ ही ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से व्यक्ति की बुद्धि में वृद्धि होती है. तरक्की के योग बनते हैं. इसमें आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. इस खबर की पुष्टी डीएनए हिंदी नहीं करता है.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बुधवार के दिन कर लिए ये उपाय तो व्यापार से लेकर नौकरी तक में तरक्की के साथ होगी धन वर्षा