Chaitra Navratri 8th Day: चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन भक्तों के लि बेहद खास होता है. इस बार अष्टमी शनिवार को 5 अप्रैल 2025 को है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी (Maa Mahagauri) की पूजा अर्चना की जाती है. हिंदू धर्म में महाअष्टमी का विशेष महत्व होता है. इस दिन कन्यापूजन भी कराया जाता है. कहा जाता है कि मां महागौरी की सच्चे मन और अनुशासन से पूजा करने पर हर तरह के पाप और कष्ट मिट जाते हैं. इस दिन महिलाओं को अखंड सुहाग सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही महागौरी की पूजा अर्चना के साथ ही अष्टमी पर कन्याओं को भोजन कराया जाता है. माता रानी का प्रिय भोग लगाने के साथ ही मंत्र और पूजा विधि करने से माता रानी की कृपा मिलती है...
मां महागौरी पूजा या दुर्गा महाअष्टमी पूजा
चैत्र नवरात्रि में बहुत से भक्त 9 दिन का उपवास रखते हैं और कुछ सिर्फ प्रतिपदा और अष्टमी तिथि के दिन ही व्रत रखते हैं. देवीभगवत पुराण के अनुसार, नवरात्रि के 8वें दिन मां महागौरी की पूजा मां दुर्गा के मूल भाव की पूजा की जाती है. महादेव के साथ उनकी पत्नी के रूप में महागौरी सदैव विराजमान होती हैं. यही कारण है कि उन्हें शिवा नाम से भी पुकारा जाता है.
मां महागौरी का स्वरूप कैसा है
मां महागौरी का स्वरूप उज्जवल कोमल, श्वेत वर्ण, श्वेत वस्त्रधारी है. अपने भक्तों के लिए मां अन्नपूर्णा स्वरूप हैं. उनकी चार भुजाएं हैं और माता रानी बैल की सवारी करती हैं. देवी मां के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में डमरू होता है. साथ ही एक हाथ अभय और एक वरमुद्रा में है. हाथ में डमरू होने से ही मां को शिवा भी कहा जाता है. मां का यह स्वरूप बेहद शांत है. उन्हें संगीत-भजन अत्यंत प्रिय हैं. मान्यता है कि मां की पूजा करने से ही हर तरह के दुख नष्ट हो जाते हैं.
मां महागौरी मंत्र का प्रिय भोग
महाअष्टमी के दिन 'या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता..' इस मंत्र से मां की पूजा करनी चाहिए. उन्हें भोग (Bhog) में नारियल और चीनी की मिठाई बनाकर चढ़ाना चाहिए. माता का प्रिय रंग सफेद है. उन्हें इसी रंग के फूल अर्पित करने चाहिए. इससे जीवन खुशहाल होता है.
मां महागौरी की पूजा विधि
महाअष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.
मां का ध्यान करें और उनकी प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं.
कलश की पूजा और मां दुर्गा की आराधना करें.
मां को सफेद रंग के वस्त्र, पुष्प चढ़ाएं. रोली कुमकुम लगाएं.
मां को मिष्ठान, पंच मेवा, नारियल, फल भोग लगाएं. उन्हें काले चने का भोग भी अवश्य लगाएं.
इस दिन कन्या पूजन होता है जिसका विशेष महत्व है.
अब घी का दीपक और धूप जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें, महागौरी मंत्र, स्तुति करें.
अब आरती कर प्रसाद सभी को बांटें.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

नवरात्रि के आठवें दिन की जाती है मां महागौरी की पूजा, जानें स्वरूप से लेकर मंत्र, भोग और विधि