Char Dham Yatra 2025: देश में चारधाम यात्रा का बड़ा महत्व है. यही वजह है कि हर साल यहां लाखों लोग पहाड़ों से निकले हुए केदारनाथ से बद्रीनाथ तक पहुंचते हैं. इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल 2025 से होगी. इस दिन अक्षय तृतीय भी है. हर साल यात्रा पर पहुंचने के लिए शासन प्रशासन महीनों पहले तैयारी में जुट जाता है. इसकी वजह चार धाम का यात्रा बेहद मुश्किल भरा होता है. इस यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं और पवित्र धामों के दर्शन करते हैं. यात्रा की शुरुआती तारीख पास आने के साथ ही प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है. आइए जानते हैं चारधाम यात्रा में मंदिरों के कपाट खुलने की तारीख से लेकर रजिस्ट्रेशन और पहुंचने तक प्रक्रिया...

इस दिन सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे कपाट 

चारधाम यात्रा में सबसे पहले यमुनोत्री गंगोत्री के दर्शन होते हैं. इसके बाद केदारनाथ धाम और फिर आखिर में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते हैं. इस साल यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर खुल जाएंगे. वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे से खुल जाएंगे. इसके 2 दिन बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे. 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए अभी से भक्‍तों और तीर्थयात्रा पर जाने वालों में भारी उत्‍साह है.

चारधाम यात्रा के लिए जानें क्या हैं गाइडलाइंस

चारधाम यात्रा के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. ऐसे में यात्रा करने वाले भक्तों की संख्या पिछले कई सालों से अधिक होने की संभावना है. चारधाम यात्रा में चारों धाम 2700 मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर स्थित हैं. इसी के चलते यहां बहुत ज्यादा ठंड होती है.  इसके अलावा ऑक्सीजन की कमी, UV रेडिएशन और कम हवा का दबाव भी रहता है. इससे यात्रियों पर स्वास्थ्य जोखिम बना रहता है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

- चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें. 

- अगर आप अपनी चारधाम यात्रा को भीड़ भाड़ से अलग चाहते हैं तो कम से कम 7 दिन की रखें.  

- ट्रैकिंग यानी पहाड़ों पर चढ़ाई के दौरान हर घंटे में 2 घंटे का ब्रेक लें. 

- चारधाम यात्रा पर जाने का सोच रहे हैं तो पहले ही हर दिन वॉक करना शुरू कर दें. इसके साथ ही ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें. 

- 55 वर्ष से ज्यादा है या जो लोग बीमार हैं. वे पहले अपना फिटनेस टेस्ट करा लें. 

- यात्रा पर जा रहे हैं तो अपने साथ गर्म कपड़े, रेनकोट, थर्मामीटर, दवा, जरूर पास रखें. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
char dham yatra 2025 date and time guidelines online registration know date and time of opening temples
Short Title
इस दिन से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, जानें गाइडलाइन से लेकर केदारनाथ और बद्रीनाथ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Char Dham Yatra 2025
Date updated
Date published
Home Title

इस दिन से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, जानें गाइडलाइन से लेकर केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तारीख 

Word Count
467
Author Type
Author