Zodiac Signs Effects : सभी 9 ग्रह समय समय पर स्थान परिवर्तन करते हैं. इसका प्रभाव सभी राशियों और उनके जातकों पर पड़ता है. अब ठीक ऐसे ही दो दो ग्रहों की जोड़ियां एक दूसरे जीरो डिग्री पर मिलने जा रही है. इससे ग्रहों पूर्ण युति का निर्माण हो रहा है. इन दोनों ग्रहों बुद्धि और ऐश्वर्य के देवता बुध और शुक्र दूसरे सूर्य और शनि शामिल हैं. दोनों ही ग्रह 12 मार्च 2025 को सुबह में 04 बजकर 21 मिनट बुध और शुक्र युति बनाएंगे. वहीं सूर्य और शनि दोपहर बाद 03 बजकर 56 मिनट पर युति बनाएंगे. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, एक ही दिन में दो-दो ग्रहों के युग्म का पूर्ण युति करना एक दुर्लभ और बेहद प्रभावशाली योग है. इससे कई राशियां ऐसी हैं, जिनके जीवन में बड़े बदलाव आ सकते हैं...

बुध शुक्र और सूर्य शनि की युति एक ही दिन में होने से जातक को बुद्धिमान, सफल और अनुशासित बनाने के योग प्रकट कर रही है. बुध-शुक्र की युति जातक को जहां व्यापार, कला और संगीत के क्षेत्र में सफलता दिलाने में सहायक होती है, वहीं सूर्य-शनि युति धैर्य और परिश्रम के माध्यम से दीर्घकालिक सफलता दिलाने में बेहद सहायक होती है. इन युतियों में 3 ऐसी राशियां हैं, जिनके जातकों को लंबे समय से चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. उन्हें सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी. तनाव खत्म हो सकता है. आइए जानते हैं कौन सी वो 3 राशियां...

वृषभ राशि

बुध-शुक्र और सूर्य-शनि के युतियों से वृषभ राशि के जातकों को बड़ा लाभ मिलेगा. इनके पिछले कुछ समय से चल रहा तनाव और दबाव से मुक्ति मिल जाएगी. व्यापार के अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. अगर आप कला, संगीत या फैशन से जुड़े हैं, तो यह समय विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. आपसी संबंधों में मधुरता आएगी. विवाहित जीवन में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. आपकी रचनात्मक क्षमताएं निखरेंगी, जिससे आप अपने कार्यक्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकते हैं. 

कर्क राशि

एक साथ चार ग्रहों के अलग अलग युति बनाने से लेकर कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय खुशी और फलदायक साबित होगा. इनके जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन आने के योग बन रहे हैं. इनकम के नये सोर्स बनेंगे. विलासिता की वस्तुओं पर खर्च करने के अवसर मिलेंगे. आप परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाएंगे. परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा. जीवन के अलग अलग क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी. 

कन्या राशि

कन्या राशि के स्वामी बुध हैं. ऐसे में बुध और शुक्र की युति का प्रभाव इस राशि के जातकों पर पड़ेगा. यह बेहद अनुकूल साबित होगा. ग्रहों की इस युति इनके जीवन में कुशलता और रचनात्मकता आएगी. इससे उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. कारोबारियों के व्यवसाय में स्थिरता आएगी. धन की आवक बढ़ेगी. आपके प्रयासों को पहचान मिलेगी, और स्थायी सफलता के मार्ग पर अग्रसर होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे सभी चुनौतियां खत्म हो जाएंगी.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
conjunction of budh shukra surya and shani yuti planets effects 3 zodiac signs people get rid struggle of the people
Short Title
इन 2 ग्रहों की युति बनने से लेकर खत्म हो जाएगा इन 3 राशियों के जातकों का संघर्ष
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zodiac Signs Effects
Date updated
Date published
Home Title

इन 2 ग्रहों की युति बनने से लेकर खत्म हो जाएगा इन 3 राशियों के जातकों का संघर्ष, जीवन में आएगी खुशी

Word Count
503
Author Type
Author