ज्योतिष में रत्नों बड़ा महत्व है. ये आपके जीवन में कई प्रकार के परिवर्तन करने की क्षमता रखते हैं. इसीलिए सही पत्थर या स्टोन को धारण करने से जीवन में कई रास्ते खुल जाते हैं. कुंडली में मौजूद कमजोर ग्रह मजबूत स्थिति में आ जाते हैं. वहीं इन्हीं में से एक डायमंड है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. हर कोई चाहता है कि उसके पास हीरे के आभूषण हो, लेकिन ज्योतिष की मानें तो हर किसी को डायमंड फायदा नहीं करता. इसे धारण करने के कई नुकसान भी हैं. इतना ही नहीं यह व्यक्ति को कंगाल तक कर सकता है. खासकर डायमंड इन राशियों के जातकों को भूलकर भी नहीं धारण करना चाहिए. आइए जानते हैं वो राशियां कौन सी हैं...
इन लोगों को नहीं पहनना चाहिए डायमंड
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष, मिथुन, कर्क और कन्या राशि के जातकों को डायमंड किसी श्राप से कम नहीं है. इन राशि के लोगों को डायमंड सूट नहीं करता है. इन लोगों को डायमंड धारण नहीं करना चाहिए. अगर आप डायमंड धारण करना चाहते हैं तो किसी ज्योतिषाचार्य से इसकी जानकारी जरूर लें.
ये है जीवन में रत्नों का प्रभाव
ज्योतिष में अलग अलग रत्नों का अपना अलग प्रभाव है. यह व्यक्ति के ग्रहों और शरीर दोनों पर असर दिखाता है. ऐसे में हीरा, नीलम, पुखराज जैसे पत्थर हर किसी को बिना परामर्श और ज्योतिष सलाह के धारण नहीं करने चाहिए. ऐसा करने से यह आपके जीवन पर शुभ के साथ ही अशुभ प्रभाव भी डाल सकते हैं. आपको जीवन में कड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
डायमंड सूट न करने पर कर देता है कंगला
ज्योतिष के अनुसार, अपनी अलग चमक के लिए जाना जाने वाला डायमंड ज्यादार लोगों की पसंद है, लेकिन इसे बिना किसी ज्योतिष परामर्श के धारण करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. यह व्यक्ति को कंगाल तक बना सकता है. वहीं जिन लोगों पर डायमंड सूट कर जाता है. उन्हें रंक से राजा बना देता है. हीरे को शुक्र ग्रह का पत्थर माना जाता है. यह शुक्र ग्रह को मजबूत करता है. इससे खूबसूरती, चंचलता और लोकप्रियता मिलती है. व्यक्ति को ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इन लोगों को भूलकर भी धारण नहीं करना चाहिए डायमंड, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल