Eclipse Date 2025: मार्च माह आने में अब कुछ ही समय रह गया है. यह महीना त्योहारों के साथ ही ज्योतिष और खगोलीय दृष्टी से बेहद खास है. इसकी वजह इस महीने में सूर्य व चंद्रग्रहण का संयोग बनना है. ऐसा बहुत कम ही होता है, जब एक ही महीने के अंदर सूर्य और चंद्र ग्रहण लगेगा. हालांकि यह कुछ देशों में दिखाई देगा. वहीं इन जगहों पर इसका प्रभाव भी पड़ेगा. आइए जानते हैं मार्च माह में किस दिन पड़ेगा चंद्र और सूर्य ग्रहण से लेकर इसका सूतक काल और समय...
इस दिन होगा 2025 का पहला चंद्र ग्रहण
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण रंगों के त्योहार होली पर पड़ेगा. यह ग्रहण 14 मार्च 2025 शुक्रवार के दिन रहेगा. इस दिन फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि होगी. इसी दिन होली उत्सव यानी धुरेड़ी पर्व मनाया जाएगा. यह खग्रास चंद्र ग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण अमेरिका, पश्चिम यूरोप, पश्चिम अफ्रीका और अटलांटिक महासागर के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. हालांकि इसके भारत में दिखाई न देने की वजह से इसका असर भी नहीं रहेगा.
यह है चंद्र ग्रहण का सूतक समय
चंद्रग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. भारतीय समय के अनुसार, 14 मार्च को होने वाला चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 39 मिनट से शुरू होगा. यह दोपहर 2 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. चूांकि ये ग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा. इसलिए यहां इसका कोई भी महत्व नहीं माना जाएगा.
इस दिन होगा सूर्यग्रहण
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, मार्च माह में ही सूर्यग्रहण पड़ेगा. सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को रहेगा. यह यूरोप से लेकर पश्चिमी अफ्रीमा, अमेरिका से लेकर अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा. भारत में इस ग्रहण के न दिखने की वजह से इसका कोई असर भी नहीं रहेगा. वहीं इसके सूतक का समय 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. यह 29 मार्च के तड़के 2 बजे से शुरू हो जाएगा. हालांकि ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक आदि का प्रभाव नहीं माना जाएगा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मार्च माह में इस दिन पड़ रहे चंद्र और सूर्य ग्रहण, जानें तारीख से लेकर सूतक का समय