Daan Ka Mehatav: हिंदू धर्म में दान का बड़ा महत्व है. इसमें भी दान अलग अलग होते हैं. इनमें सबसे बड़ा दान गुप्त दान माना जाता है. इसे महादान का महत्व दिया गया है. ज्योतिष में भी गुप्त दान को बेहद विशेष और पुण्यों की प्राप्ति देने वाला बताया गया है. यहां तक कि धन प्राप्ति के अचूक उपायों में भी गुप्त दान शामिल है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर व्यक्ति इन चीजों का गुप्त दान करे तो उसकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सकारात्मक बदलाव आते हैं. गरीब व्यक्ति के भी तरक्की के द्वार खुलते हैं. काम में सफलता और आर्थिक स्थिति में सुधार से व्यक्ति अमीर बनता है. आइए जानते हैं क्या है गुप्त दान, कोन सी चीजें गुप्त दान करने से पुण्यों की प्राप्ति होती है...
क्या है गुप्त दान (Gupt Daan)
गुप्त का अर्थ है कि जो किसी को न बताया जाए. अपने तक रखा जाए. ठीक ऐसे ही गुप्त दान है. यानी कि चुपचाप बिना किसी को बताएं, श्रेय लिए बगैर किए जाने वाले दान को गुप्त दान कहा जाता है. इस दान को करने के ना तो पहले और ना ही बाद में किसी को बताया जाता है. गुप्त दान का अर्थ है कि दान करने की बात सिर्फ आप तक ही सीमित रहे. शास्त्रों में तो यहां तक लिखा गया है कि दान इस तरह करें कि यदि दाएं हाथ से चीजें दान करें तो बाएं हाथ को खबर ना हो. इसी तरह के दान से महा पुण्यों की प्राप्ति होती है. व्यक्ति को विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. भगवान की कृपा प्राप्त होती है. कंगाल व्यक्ति भी अमीर बन जाता है. आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं, जिनके गुप्त दान पुण्यों की प्राप्ति होती है.
इन चीजों के गुप्त दान से होती है पुण्यों की प्राप्ति
मंदिर में दान करें आसन
कुछ लोग हर दिन मंदिर जाते हैं. यहां बैठकर भगवान की पूजा पाठ करते हैं. इस समय में आसन पर बैठना जरूरी होता है. ऐसे में अगर मंदिर में गुप्त तरीके से आसन दान करें तो जितने भी लोग उस पर बैठकर पूजा अर्चना करेंगे. उनके कुछ पुण्यफलों की प्राप्ति आसन दान करने वालों को भी मिल सकती है.
मंदिर में दान करें लोटा
शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में तांबे का लोटा गुप्त तरीके से मंदिर में दान करने पर पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. महादेव के साथ ही सभी देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. व्यक्ति के सभी काम बनने लगते हैं और धनों के भंडार भरते हैं.
नमक
किसी भी भंडारे या लंगर में गुप्त तरीके से नमक का दान करना बेहद शुभ होता है. इससे मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं. ऐसे व्यक्ति के घर में कभी भी धन दौलत की कमी नहीं होती. सुख और समृद्धि बढ़ती है.
माचिस
जीवन में कष्ट और तकलीफे बढ़ गई है. हर समय क्लेश या शत्रु का भय रहता है तो मंगलवार के दिन माचिस की डिब्बी मंदिर में गुप्त तरीके से दान कर दें. पूजा के बाद माचिस को वहीं पर छोड़ आएं . ऐसा करने से शत्रु का भय और जीवन में तकलीफे कम हो जाएंगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इन चीजों के दान से बन जाते हैं मालामाल, कंगाल लोगों की भी पैसों से भर जाती है तिजोरी