Mantra Chanting During Bath: हिंदू धर्म में स्नान से लेकर मंत्र जप और पूजा अर्चना का बड़ा महत्व है. स्नान को सिर्फ शारीरिक शुद्धि का साधन नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धि का भी एक महत्वपूर्ण उपाय माना जाता है. मान्यता है कि स्नान करते समय मंत्रों का उच्चारण करने से मन और शरीर दोनों ही पवित्र हो जाते हैं. मानसिक रूप से शांति मिलती है. पवित्रता बढ़ने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. शास्त्रों में स्नान के लिए कई पवित्र मंत्रों का उल्लेख किया गया है. इनका स्नान करते समय उच्चारण करने से अशुद्धियाँ दूर होती हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं स्नान करते समय कौन से मंत्रों का जप करना चाहिए...

स्नान करते समय जरूर बोले ये मंत्र

हिंदू धर्म में अमावस्या से लेकर एकादशी तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान करने का बड़ा महत्व है. इनसे पुण्यों की प्राप्ति होती है. अगर आप इन विशेष तिथियों पर पवित्र नदी में स्नान करने नहीं जा रहे हैं तो घर पर ही स्नान करते समय इन मंत्रों का जप कर लें. 

“गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति.
नर्मदे सिन्धु कावेरी जलेऽस्मिन सन्निधिं कुरु..”

इस मंत्र का जप करने से स्नान के पुण्य फल की प्राप्ति होती है, जैसे कि आपने पवित्र नदियों में स्नान किया हो.

पापनाशक स्नान मंत्र:

अगर स्नान को आप आध्यात्मिक रूप से बहुत ज्यादा प्रभावशाली बनाना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करें...

“अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोऽपि वा.
यः स्मरेत पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यन्तरः शुचिः..”

भगवान सूर्य का मंत्र बहुत ही विशेष और असरदार होता है. इस मंत्र को नहाने के साथ उच्चारण करने से मानसिक और आत्मिक शुद्धि होती है. नकारात्मकता दूर होती है.

सूर्य मंत्र

अगर आप स्नान के दौरान सूर्य को अर्घ्य देते हैं तो इस मंत्र का उच्चारण करें. इसके जप से ऊर्जा और स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद मिलती है. दिन की शुरुआत सकारात्मकता से होती है.इससे तनाव में कमी आती है. मन शांत रहता है. 

“ॐ ह्रीं सूर्याय नमः.”

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
If you chant these mantras while taking a bath you will get peace of mind along with attainment of virtues
Short Title
नहाने के साथ बोलेंगे ये मंत्र तो पुण्यों की प्राप्ति के साथ मिलेंगी मानसिक शांति
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mantra Chanting Benefits
Date updated
Date published
Home Title

नहाने के साथ बोलेंगे ये मंत्र तो पुण्यों की प्राप्ति के साथ मिलेंगी मानसिक शांति, उज्जवल होगा भाग्य

Word Count
373
Author Type
Author