Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण से लेकर सूर्य ग्रहण तक यह एक एक खगोलीय घटना है. यह ग्रहों के फेरबदल के साथ होती है. हालांकि यह बेहद अशुभ माना जाती है. इसकी वजह ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों से लेकर देश दुनिया और जातकों पर पड़ता है. इस बार साल का दूसरा चंद्र ग्रहण आसमान में ब्लड मून का अद्भुत नजारा दिखेगा. यह सितंबर माह में लगेगा. लोगों के बीच यह ग्रहण कौतुहल का विषय बना हुआ है. साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर की रात को लगेगा और अगले दिन 8 सितंबर की आधी रात को खत्म होगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. इस दौरान चंद्रमा धरती की छाया से पूरी तरह ढक जाएगा. इस स्थिति को ब्लड मून कहा जाता है. आइए जानते हैं इस साल दूसरा चंद्र ग्रहण कब और कहां कहां नजर आएगा. इसके सूतक काल से लेकर दिन और तिथि 

2025 में किस दिन लगेगा साल कर दूसरा चंद्र ग्रहण?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को रात 9 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगा. इसकी समाप्ति अगले दिन यानी 8 सितंबर को रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगी. इस दौरान चंद्र ग्रहण लगने की अवधि करीब साढ़े तीन घंटे होगी. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जिसे ब्लड मून भी कहा जाता है. चंद्र ग्रहण से 12 घंटे पूर्व ही सूतककाल शुरू हो जाते हैं. इस दौरान मंदिर के कपाट बंद करने से लेकर कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. खाना खाने से लेकर बनाने तक पर प्रतिबंध होता है. 

इस जगहों पर नजर आएगा चंद्र ग्रहण

इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 को दिखाई देगा. एशिया, यूरोप, प्रशांत महासागर, अटलांटिका महासागर, ऑस्ट्रेलिया और हिंद महासागर में दिखाई देगा. इन जगहों पर चंद्र ग्रहण भारत में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देगा. 

यहां मान्य होगा सूतककाल

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में भी रहेगा. यहां पर सूतक काल मान्य होगा. यह ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगा. सूतक काल के दौरान पूजा-पाठ करना या खाना पकाने से लेकर खाना तक निषेध होता है. इसके अलावा इस दौरान गर्भवती महिलाओं को बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता होती है. 

गर्भवती महिलाएं गलती से भी न करें ये काम

शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. उन्हें घर से बाहर निकलने से लेकर किसी भी तरह की नुकीली वस्तुओं का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही महिलाओं को ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए. ऐसा करने से गर्भवती महिला और उसके बच्चे की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है, जो लोक कथाओं और मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है) 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lunar eclipse 2025 date and time chandra grahan 2025 kab hai sutak kaal ka smay kya kare or kya na kare blood moon
Short Title
इस दिन होगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, दिखाई देगा ब्लड मून
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lunar Eclipse 2025
Date updated
Date published
Home Title

इस दिन होगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, दिखाई देगा ब्लड मून, जानें सूतक काल से लेकर कहां दिखेगा इसका असर

Word Count
479
Author Type
Author