महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. देश ही दुनिया भर से लोग यहां आ रहे हैं. 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर तीसरा शाही अमृत स्नान है. इस दिन त्रिवेणी में डुबकी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि मौनी अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान करने पर न सिर्फ शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इससे हमारे पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है, लेकिन सिर्फ स्नान ही नहीं, इसके साथ इन 5 चीजों को करने से लाभ कई गुणा बढ़ जाता है. पितरों के साथ ही महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं महाकुंभ में स्नान के बाद किन चीजों करना भूलना नहीं चाहिए...
पितरों का तर्पण जरूर करें
मौनी अमावस्या बड़ी अमावस्याओं में से एक है. अगर आप इस अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान करने जा रहे हैं या किसी अन्य पवित्र नदी में डुबकी लगा रहे हैं. इसके बाद पितरों का तपर्ण जरूर करें. उन्हें जल अर्पित करें. इससे पितरों की आत्मा तृप्त हो जाती है. उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. महादेव की कृपा मिलती है.
स्नान के बाद न करें गुस्सा
महाकुंभ में स्नान के बाद व्यक्ति की आत्मा शुद्धि हो जाती है. ऐसे में व्यक्ति को किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए. इसके साथ ही गलती से भी किसी पर गुस्सा नहीं करना चाहिए.कोशिश करें की स्नान के बाद कुछ देर के लिए मन को शांत रखें. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
भगवान शिव और विष्णु का करें ध्यान
महाकुंभ में स्नान करते समय और उसके बाद भगवान शिव और विष्णु जी का ध्यान जरूर करना चाहिए. इनकी कृपा और आशीर्वाद से जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. व्यक्ति के सभी रुके हुए काम पूर्ण हो जाते हैं. तरक्की प्राप्त होती है.
स्नान के बाद जरूर करें दान
अमावस्या पर दान करने विशेष महत्व होता है. स्नान के बाद क्षमता अनुसार दान करने से व्यक्ति के पास जीवन में धन धान्य की कमी नहीं रहती. उसकी दिनदोगुनी तरक्की होती है. जीवन में सकारात्मकता आती है.
भगवान के दर्शन जरूर करें
महाकुंभ में स्नान के बाद व्यक्ति को मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन जरूर करने चाहिए. इससे पुण्यों की प्राप्ति होती है. व्यक्ति का समय बदल जाता है. इसके साथ ही मंदिर से प्रसाद जरूर ग्रहण करें.
गंगा घाट को रखें साफ
अगर आप महाकुंभ या अन्य किसी नदी में स्नान करने जा रहे हैं तो कोशिश करें कि यहां गंदगी न फैलाये. घाट को साफ रखें. गंगा नदी या उसके आसपास घाट पर कचरा न फैलाये. गलती से भी यहां न थूकें. इससे आपके पुण्य भी खत्म हो जाएंगे.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद जरूर करें ये काम, पितरों के आशीर्वाद के साथ मिलेगी महादेव की कृपा