Mangal Gochar 2025: सभी ग्रह एक तय समय पर गोचर करते हैं. ग्रहों का यह परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करता है. इनमें कुछ राशियों अशुभ प्रभाव पड़ता है तो कुछ राशियों के लिए शुभ समय की शुरुआत हो जाती है. ठीक इसी तरह साल 2025 में शनि के पुष्य नक्षत्र में मंगल पुष्य योग बनने जा रहा है. मंगल ग्रह शनि के स्वामित्व वाले नक्षत्र में गोचर करेंगे. भूमिपुत्र और ग्रहों के सेनापति मंगल को ऊर्जा, उत्साह, साहस, आत्मबल का कारक माना जाता है. इसके प्रभाव 3 राशियों के जातकों की मौज हो जाएगी. उनके लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. ज्योतिष के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 को 6 बजकर 32 मिनट पर मंगल ग्रह का शनि के पुष्य नक्षत्र में गोचर होगा. मंगल की खगोलीय स्थिति का ज्योतिष में हमेशा से विशेष महत्व है. आइए जानते हैं किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव...
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल ग्रह पुष्य नक्षत्र में बेहद शुभ और लाभकारी सिद्ध होगा. इसमें जातक की किस्मत चमक सकती है. वहीं वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. कहीं पर फंसा हुआ धन मिल सकता है. आर्थिंक स्थिति अच्छी होने से सुख की प्राप्ति होगी. घर में शुभ मांगलिक कार्य हो सकते हैं.
कन्या राशि
इस राशि के जातकों के लिए मंगल का पुष्य नक्षत्र फलदायक सिद्ध होगा. इसमें करियर में लाभ होने के साथ ही आर्थिंक स्थिति में सुधार होगा. मेहनत और भाग्य के बल पर आपके सभी काम बन जाएंगे. आत्म विश्वास में प्रबलता आएगी. बिगड़े हुए काम बन जाएंगे. जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. नौकरी की तलाश पूर्ण होगी. स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें. तनाव दूर करने के लिए व्यायाम जरूर करें.
मीन राशि
इस राशि के जातकों के लिए मंगल का पुष्य नक्षत्र गोचर शुभ होगा. इसके शुरू होते ही मीन राशि के जातकों का भाग्य जाग उठेगा. सभी रुके हुए काम शुरू हो जाएंगे. आर्थिंक स्थिति मजबूत होगी. विदेश जाने का प्रयास कर रहे हैं तो इसमें सफलता मिल सकती है. धन प्राप्ति की योग बनेंगे. बड़ी से बड़ी चुनौतियों को आसानी से सुलझा लेंगे. व्यवाहिक जीवन में सुख और शांति रहेगी. जीवन में स्थिरता और सुख शांति का प्रवेश होगा. लापरवाही से बचते रहने पर जातक अधिक मेहनत कर पाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

शनि के पुष्य नक्षत्र में मंगल के गोचर से चमक जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत, हर काम में मिलेगी सफलता