Ank Jyotish 2025: अंक ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति के जन्म तारीख से उसके मूलांक को निकालकर व्यक्तित्व से लेकर स्वभाव तक का पता लगाया जा सकता है. मूलांक जन्मतिथि के आधार पर तय किया जाता है. हर मूलांक का एक विशेष ग्रह से संबंध होता है. उसी ग्रह के अनुसार एक शुभ रत्न भी निर्धारित किया गया है. अगर व्यक्ति मूलांक के अनुसार, उपयुक्त रत्न धारण करता है तो जीवन में उसे सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं. इन्हीं में एक मूलांक ऐसा है, जिस पर महालक्ष्मी की कृपा होती है. यह मूलांक 6 है, इनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती. 

प्रेम और वैभव के प्रतीक माने जाते हैं मूलांक 6 

अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख होता है तो उसका मूलांक 6 होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, इस मूलांक के स्वामी शुक्र देव होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सौंदर्य, भौतिक सुख-सुविधाएं, प्रेम, कला और विलासिता का प्रतीक माना गया है. यही वजह है कि माना जाता है इस मूलांक 6 के जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मानी होती है. इन्हें जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद मिलता है.

ऐसे प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी

मूलांक 6 के लोगों को भौतिक सुख और जीवन में आनंद की प्राप्ति होती है. ये लोग अपनी मेहनत के बल पर धन संपत्ति की प्राप्ति कर लेते हैं. इन लोगों के लिए सफेद रंग की वस्तुओं का दान जैसे खीर, चावल या कौड़ी का बेहद शुभ होता है. पूजा करते समय मां लक्ष्मी को कमल का फूल, कौड़ी और श्रीफल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

ऐसा होता है इनका स्वभाव

मूलांक 6 के लोगों का स्वभाव बहुत ही व्यवस्थित, विश्वसनीय और शांतिप्रिय होता. इनका व्यक्तित्व इतना आकर्षक होता है कि ये लोग खुद ही इनकी ओर खिंचे चले आते हैं. ये जल्दी ही मित्र बना लेते हैं. ये मन के बड़े उदार होते हैं और शुक्र ग्रह के प्रभाव से इन्हें संगीत, नृत्य, चित्रकला जैसी कलात्मक गतिविधियों में गहरी रुचि होती है. प्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर और बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा भी इसी मूलांक के प्रभावशाली उदाहरण हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
numerology 6 people Maa Lakshmi is kind they get prosperity and happiness in life
Short Title
इस मूलांक के लोगों पर मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mulank 6 Prediction
Date updated
Date published
Home Title

इस मूलांक के लोगों पर मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी, जीवन में मिलता है ऐश्वर्य और सुख

Word Count
386
Author Type
Author