Numerology Love Prediction: अंक ज्योतिष में किसी की भी जन्म तारीख का बड़ा महत्व होता है. इसमें मूलांक से लेकर भाग्यांक देखकर किसी के भी व्यक्तित्व से लेकर स्वभाव और भाग्य का पता लगाया जा सकता है, जब भी बात विवाह की आती है तो इसमें इन सभी चीजों को जरूर देखा जाता है. वहीं कुछ लोग लव मैरिज पर ज्यादा जोर देते हैं. हालांकि हर कोई व्यक्ति लव मैरेज नहीं कर पाता. ज्यादातर लोग अरेंज मैरिज की जगह अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ लव मैरिज करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जातक चाहकर भी प्रेम विवाह नहीं कर पाता है. उनकी प्रेम कथा अधूरी रह जाती है. वहीं अंक शास्त्र में 4 मूलांक ऐसे हैं, जिनके लोगों को विवाह में सफलता प्राप्त मिलती है. ये ज्यादातर लव मैरिज करते हैं. इनका प्यार मुकाम तक पहुंचता है...

अंक ज्योतिष प्रीतिका मोजूमदार क अनुसार, प्यार को शादी में बदलने वालों में 4 मूलांक के लोग शामिल होते हैं. इनके प्रेम विवाह की संभावना कई गुणा अधिक होती है. इनमें मूलांक 3, 5, 6 और 9 के लोग शामिल हैं. आइए जानते हैं कैसे इनका प्यार चढ़ता है परवान...

मूलांक 3 

किसी भी महीने की 3, 12 और 21 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है. इन जातकों का स्वभाव मिलनसार होता है. ये बातूनी भी खूब होते हैं. इनमें किसी को भी आसानी से आकर्षित करने की क्षमता होती है. ये लोग अगर किसी से प्यार करते हैं तो उसे अपना जीवनसाथी बना लेते हैं. इनके लवमैरिज के योग ज्यादा होते हैं. 

मूलांक 5

किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है. ये लोग स्वतंत्र विचारों के होते हैं. साथ ही स्वतंत्रता के साथ जीना पसंद करते हैं. इनका स्वभाव रोमांटिक होता है. यह बहुत ही केयरिंग होते हैं. ये प्रेम संबंधों को विवाह तक पहुंचाकर ही दम लेते हैं. 

मूलांक 6 

किसी भी महा की 6, 15 और 24 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है. इस मूलांक के लोग बेहद भावुक होते हैं. ये जिससे भी अपने मन से रिश्ता बनाते हैं. उसे निभाते जरूर हैं. वहीं प्यार में कुछ भी करने गुजरने को तैयार रहते हैं. अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए बहुत गहरा आत्मीय संबंध रखने वाले ये लोग शादी जरूर करते हैं. 

मूलांक 9 

किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है. इन जातकों का स्वभाव बेहद जिद्दी होता है. ये सामाजिक रीति रिवाज को चुनौती देते हैं. ये लोग किसी भी कीमत पर अपने प्रेम को  शादी तक पहुंचाते हैं. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
numerology mulank high probability of these radix 3 5 6 9 people to do love marriage en mulank ke log karte hai love marriage
Short Title
इन 4 मूलांक के लोगों की होती है लव मैरिज, शादी तक पहुंचता है सालों पुराना प्यार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Numerology Prediction
Date updated
Date published
Home Title

इन 4 मूलांक के लोगों की होती है लव मैरिज, शादी तक पहुंचता है सालों पुराना प्यार

Word Count
485
Author Type
Author