Parshuram Jayanti 2025 Wishes In Hindi: भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल परशुराम जयंती तिथि के अनुसार 29 अप्रैल को पड़ रही है. इस दिन को अक्षय तृतीया के तौर पर भी मनाया जाता है. भगवान परशुराम का अर्थ "कुल्हाड़ी धारण करने वाला राम" है. भगवान परशुराम ने अधर्म का नाश करने के लिए 21 बार क्षत्रियों का संहार किया था. भगवान परशुराम की पूजा शक्ति, न्याय और धर्म के प्रतीक के रूप में की जाती है. आप परशुराम जयंती के अवसर पर यहां से मैसेज भेज अपनों को विश कर सकते हैं.
परशुराम जयंती पर यहां से मैसेज भेज दें अपनों को शुभकामनाएं (Parshuram Jayanti 2025 Wishes)
शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान,
बनाते है इंसान को बलवान,
धर्म की रक्षा हमेशा करना,
यही सिखा गए भगवान परशुराम
Happy Parshuram Jayanti 2025
रावण का घमण्ड और परशुराम का पराक्रम..
दोनों हमारी रगो में दौड़ते हैं..
हम वो ब्राह्मणवंशज है जो की..
रावण कभी झुका नहीं..और
परशुराम कभी रुका नहीं
Happy Parshuram Jayanti 2025
अंगारे नहीं फौलाद है हम
परशुराम की औलाद है हम
ब्राह्मण वंश के हम चीते हैं
जो खुद के जिगर पर जीते हैं
Happy Parshuram Jayanti 2025
लेकर फरसा परशुराम जी रणभूमि में आते है,
तब-तब पापी और अधर्मी को फरसे से मार गिराते है
Happy Parshuram Jayanti 2025
परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
Happy Parshuram Jayanti 2025
सीधे है तो राम, पलट गए तो परशुराम
जोर से बोलो जय श्री परशुराम
Happy Parshuram Jayanti 2025
शस्त्र और शास्त्र दोनों ही हैं उपयोगी
यही पाठ सिखा गए हैं हमें योगी
जय श्री परशुराम
Happy Parshuram Jayanti 2025
शांत है तो श्रीराम है
भड़क गए तो परशुराम है
जय श्री राम
जय श्री परशुराम
Happy Parshuram Jayanti 2025
ब्राह्मण बदलते हैं तो नतीजे बदल जाते हैं
सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते हैं
कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होते
पैदा तो होते है बस नाम बदल जाते हैं
Happy Parshuram Jayanti 2025
शौर्य और भक्ति का संगम हैं भगवान परशुराम
Happy Parshuram Jayanti 2025
धर्म की रक्षा के लिए समर्पित हो
यही है भगवान परशुराम का संदेश
Happy Parshuram Jayanti 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Parshuram Jayanti 2025
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर अपनों को विशे, यहां से भेजें शुभकामना संदेश