अघोरी 3 तरह की साधनाओं से 6 तरह की शक्तियां प्राप्त करते हैं और इन शक्तियों के जरिए इन्हें 6 सिद्धियां मिलती हैं. शक्तिशाली सिद्धियों को पाने के बाद भी ये अघोरी बेहद सरल और मन के साफ होते हैं. इनकी साधना में अगर कोई विघ्न न डाले या इनकी शक्तियों को अगर कोई चुनौती न दे तो ये अपने आप में मस्त रहने वाले होते हैं.

वह किसी से बैर नहीं पालते ना ही किसी चीज से घृणा और ईर्ष्या करते हैं. अघोर पंथ अपने शिव की तरह अड़भंगी होते हैं, यानी खुद में मस्त रहने वाले. आज आपको उनकी उन शक्तियों के बारे में बताएंगे जो इन्हें कई तरह की सिद्धियों से लैस करती हैं. किस शक्ति से इन्हें कौन सी सिद्धि मिलती है, चलिए अघोरी शृंखला की आखिरी कड़ी में इसे जानें.


पीरियड्स के दौरान बनाते हैं यौन संबंध, विचित्र हैं अघोरी परंपराएं

aghori

इच्छित अवति शक्ति
इस क्रम में पहली शक्ति है इच्छित अवति शक्ति, इस शक्ति को सिद्ध करने के बाद अघोरी वरदान देने योग्य हो जाते हैं. सरल शब्दों में समझें तो वह किसी भी व्यक्ति की मनोकामना पूर्ति का वरदान दे सकते हैं.

याचन शक्ति
अघोर पंथ की दूसरी शक्ति है याचन शक्ति, इसे पाने के बाद अघोरी अपनी मनोकामना पूरी करने में सक्षम हो जाते हैं. इस शक्ति के माध्यम से अघोरी जो चीज़ चाहे वो पा सकते हैं. 


कौन था पहला 'अघोरी', जानिए अघोरी पंथ की तिलस्मी दुनिया का सच

 

श्रवण शक्ति
अघोर पंथ की तीसरी शक्ति है श्रवण शक्ति, इसे प्राप्त करते ही अघोरी सबसे सूक्ष्म और गुप्त श्रोता बन जाता है. इस शक्ति के माध्यम से वह देवलोक तक में संपर्क साध सकते हैं.

aghori

क्रिया शक्ति
इस क्रम में चौथी शक्ति है क्रिया शक्ति, गुरु दीक्षा में प्राप्त हुआ मंत्र जब अघोरी सिद्ध कर लेते हैं तो उन्हें निरंतर क्रियारत रहने की क्षमता और चेतना भी प्राप्त हो जाती है.

प्रवेश अवति शक्ति
अघोर पंथ की पांचवी शक्ति है अवति, इस शक्ति को प्राप्त करना मुश्किल होता है. इसे पाने के बाद साधक त्रिकालदर्शी बन जाता है. जिससे उस साधक को सबकी आंतरिक चेतना के साथ एकाकार हो सकते हैं. इस शक्ति को पाने के बाद अघोरी ये भी बता देते हैं कि आप किस जन्म में क्या थे.

अघोरी पंथ की 'तिलिस्मी दुनिया का सच'

स्वाम्यर्थ शक्ति
छठीं शक्ति है स्वाम्यर्थ शक्ति, इसे पाने के बाद अघोरी अपने मन का राजा बन जाता है. वह अपने अनुरूप सारे नियम बना कर अपने मस्तिष्क पर नियंत्रण कर सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Power of Aghoris what can do with These Siddhis 6 types of shakti in aghori aghor panth ki rahasyamayi duniya
Short Title
अघोरियों के पास होती हैं कौन सी दिव्य-शक्तियां, पढ़ें अघोरी शृंखला की आखिरी कड़ी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अघोरी पंथ की 'तिलिस्मी दुनिया का सच'
Caption

अघोरी पंथ की 'तिलिस्मी दुनिया का सच' 

Date updated
Date published
Home Title

अघोरियों के पास होती हैं कौन सी दिव्य-शक्तियां, पढ़ें अघोरी शृंखला की आखिरी कड़ी

Word Count
449
Author Type
Author