रुद्राक्ष महादेव का सबसे प्रिय बीज है. इसे धारण करने के कई नियम और कायदे हैं, जिनका व्यक्ति को ध्यान रखना बेहद जरूरी है. रुद्राक्ष के नियमों की अनदेखी व्यक्ति को मुश्किल में डाल सकती है. कई तरह की बाधा और परेशानी खड़ी कर सकता है. आइए जानते हैं रुद्राक्ष धारण करने के क्या क्या नियम हैं इसे धारण करने के बाद किन बातों का ध्यान रखना होता है...
रुद्राक्ष के नियम
शास्त्रों के अनुसार, रुद्राक्ष बहुत ही शुभ होता है. इसे धारण करने पर व्यक्ति को महादेव की कृपा प्राप्त होती है. इसे धारण करने मात्र से व्यक्ति को मानसिक शांति के साथ ही परेशानियों से छुटकारा मिलता है. लेकिन इसका लाभ तभी मिलता है, जब इसे धारण कर इसके नियमों का पालन किया जाए. इनकी अनदेखी करने पर व्यक्ति को तमाम परेशानी और नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
भूलकर भी न करें ये गलतियां
रुद्राक्ष को पवित्र और पूजनीय माना गया है. इसे धारण करना बेहद शुभ होता है. रुद्राक्ष धारण करने के कुछ नियम होते हैं. इसी तरह इसका पालन करने के भी नियम हैं. ऐसा नहीं करने पर रुद्राक्ष पहनने पर नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं. इसलिए रुद्राक्ष को बहुत ही साफ सफाई और पवित्र मन के साथ धारण करें.
मृत्यु की जगह न धारण करें रुद्राक्ष
रुद्राक्ष धारण किया हुआ है तो ध्यान रखें कि इसे पहनकर मृत्यु की जगह पर नहीं जाना चाहिए. अगर किसी रिश्तेदार या संबंधी की शोक सभा में जा रहे हैं तो रुद्राक्ष को घर पर ही उतारकर जाएं.
मांस मंदिरा वाला स्थान
अगर रुद्राक्ष धारण किया है तो भूलकर भी व्यक्ति को मांस मंदिर का न तो सेवन करना चाहिए. इसे धारण कर ऐसे स्थान पर जाने से भी बचना चाहिए. ऐसी जगहों पर रुद्राक्ष धारण कर जाने से रुद्राक्ष अशुद्ध हो जाता है और आपको फायदे की बजाय नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
बच्चे के जन्म होने पर
जब भी किसी नए बच्चे का जन्म होता है तो ऐसी जगह रुद्राक्ष धारण करके नहीं जाना चाहिए. एक माह बाद नामकरण या हवन के उपरांत आप यहां जा सकते हैं. इससे पहले ऐसी जगहों पर रुद्राक्ष धारण करके जाना वर्जित माना जाता है.
बिस्तर पर जाते ही उतार दें रुद्राक्ष
अगर आप रुद्राक्ष धारण करे हुए हैं तो ध्यान रखें कि बिस्तर पर जाने यानी सोने से पहले रुद्राक्ष को उतारकर रखना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, सोते समय व्यक्ति का शरीर अशुद्ध होता है. ऐसे में रुद्राक्ष को पहनकर नहीं सोना चाहिए.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

रुद्राक्ष धारण कर भूलकर भी इन 5 जगहों पर न जाएं, फायदे की बजाए होता है नुकसान