जिस तरह ज्योतिष में कुंडली देखकर व्यक्ति के लाभ हानि और भाग्य का पता लगाया जा सकता है. ठीक वैसे समुद्र शास्त्र में शरीर की बनावट से व्यक्ति के गुण, स्वभाव से लेकर भाग्य तक का पता लगाया जा सकता है. समुद्र शास्त्र की मानें तो जिन लड़कियों के पैरों में ये खास निशान होते हैं, वे किस्मत की धनी होती हैं. इन लड़कियों से जिनकी शादी होती है. उनकी किस्मत भी चमक जाती है. ये जीवन में सुख और समृद्धि पाती हैं. इनका वैवाहिक जीवन भी काफी सुखद और आरामदायक होता है. विवाह करने वाली लड़कियां राजसुख भोगती हैं. आइए जानते हैं महिलाओं के पैरों में मौजूद वो शुभ चिन्ह, जो उन्हें भाग्यशाली बनाते हैं.

भाग्यशाली होती हैं लड़कियों की एड़ी और उंगलियां

समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिन लड़कियों के पैरों की एड़ी कोमल और गोल होती है. ऐसी लड़कियां किस्मत की धनी होती है. इनकी शादी के बाद पति का लक साथ देता है. इनका जीवन धन धान्य से भरपूर होता है. जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती. पति प्यार करने वाला मिलता है, जो इन्हें पलको पर बिठाकर रखता है.  

पैरों की उंगली

जिन लड़कियों के पैरों की सबसे छोटी उंगली के पास वाली उंगली जमीन को टच करती है. ऐसी लड़कियों को जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है. इनके पास काफी प्रॉपर्टी होती है. इसका फायदा इनके पति को भी मिलता है. 

तलवों में होते हैं ये खास निशान

जिन लड़की के पैरों के तलवों में कमल या छत्र का निशान बना होता है. ऐसी लड़कियों के पति को राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिलती है. साथ ही जिनके पैरों के तलवों में गद्देदार हिस्से पर कोई रेखा पैर की उंगलियों की ओर ऊपर जा रही होती है तो वह अपने पति के लिए काफी शुभ मानी जाती है.

ये भी हैं भाग्यशाली लड़कियों की पहचान

जिन लड़कियों के पैरों की अनामिका उंगली की लंबाई अंगूठे और उसके पास वाली उंगली से छोटी होती है. उन्हें जीवन में हर सुख और सुविधाएं मिलती हैं. ऐसी लड़कियां भले ही गरीब परिवार में पैदा होती हैं, लेकिन उनका विवाह किसी बड़े घर में होता है. शादी के बाद उसके पति की किस्मत भी चमक जाती है. ऐसी लड़कियां अपने परिवार के साथ सुख से रहती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Samudrik Shastra lucky girls these type of signs and marks on feet lucky for husband get money wealth in life
Short Title
लड़कियों के पैरों में ये निशान हैं भाग्यशाली होने की पहचान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Samudrik Shastra
Date updated
Date published
Home Title

लड़कियों के पैरों में ये निशान हैं भाग्यशाली होने की पहचान, शादी के बाद चमक जाती है इनके पति की किस्मत

Word Count
400
Author Type
Author