सभी नौ ग्रहों सबसे लंबे समय में गोचर करने से लेकर अपनी स्थिति में बदलाव करने वाले शनि ग्रह अस्त होने जा रहे हैं. शनि ग्रह आज यानी 28 फरवरी 2025 को कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे. यह अप्रैल के दूसरे हफ्ते क इसी राशि में अस्त रहेंगे. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इससे जहां कुछ राशियों के जातकों के जीवन में परेशानी बढ़ सकती है. वहीं कई राशियां ऐसी हैं, जिनके जातकों की शनि की दशा से छुटकारा मिल सकता है. इसका प्रभाव कम होगा और जीवन में मुसीबतें कम हो जाएगी. जीवन सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां, जिन पर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या से लेकर दोष का प्रभाव कम हो जाएगा...
इन राशियों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती
इस समय में शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनि 29 मार्च 2025 को कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. कुंभ राशि में शनि के जाने से मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा. हालांकि इनके जीवन में बदलाव शनि के अस्त होने से ही दिखने लगेंगे. इनकी मुसीबतें कम हो जाएंगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण है. मार्च में शनि मीन राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में मकर राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी. जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होगी. शनि के अस्त होते ही पैतृक कारोबार में लाभ की प्राप्ति हो सकती है. घर परिवार में शुभ मांगलिक कार्यों के होने की भी संभावना बनी हुई है, जो लोग अपना काम शुरू करना चाहते हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी. करिया से जुड़ी परेशानियां खत्म हो जाएगी. शनि के अस्त होते ही आप जीवन में कई अच्छे बदलाव देख सकते हैं.
कुंभ राशि
शनि के अस्त होने से कुंभ राशि के जातकों को अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. उनकी ज्यादातर कार्यों में सक्रियता बढ़ेगी, लेकिन अभी तनाव बना रहा सकता है. वैवाहिक जीवन में सुख और शांति आएगी. पिछले समय चली आ रही टकरार खत्म होगी. जीवनसाथी का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. संचित धन में वृद्धि हो सकती है. सामाजिक स्तर पर मान सम्मान बढ़ेगा. कुछ लोगों को इस दौरान प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है.
मीन राशि
शनि के अस्त होने से मीन राशि के जातकों को आर्थिक रूप से लाभ हो सकता है. निवेश से लेकर कारोबार में अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं. घाटे के सौदे भी बेहतर लाभ देकर जाएंगे. मुखरता बढ़ेगी और अपनी बातों को लोगों के सामने स्पष्टता रूप से रख पाएंगे. करियर में मेहनत का फल प्राप्त होगा. वहीं आपकी सेहत पहले से बेहतर होगी. विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो यात्रा सफल हो सकती है. व्यापार में लाभ होने की पूर्ण संभावना है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

आज कुंभ राशि में अस्त होंगे शनि, इन 3 राशियों के जातकों की कम हो जाएगी मुसीबतें, जीवन में आएगी मौज