Shani Dev Bad Effects Signs: सभी नौ ग्रहों में शनि को सबसे प्रभावी ग्रह माना जाता है. शनिदेव को ग्रहों में न्यायधिश की उपाधि प्राप्त है. यही वजह है कि शनि को कर्म फल दाता यानी कर्मों के अनुसार फल देने वाला देवता कहा जाता है. शनिदेव अच्छे और बुरे कर्मों पर फल देते हैं. अगर किसी व्यक्ति पर शनि की टेढ़ी नजर पड़ जाए तो उस व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाता है. शनि केवल बुरे कर्म करने वालों पर ही अपने टेढ़ी नजर रखते हैं. शनि देव नाराज होने पर कुछ संकेत देते हैं. इन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपका आने वाला समय परेशानियों भरा हो सकता है. आइए जानते हैं कि कौन से संकेत हैं, जो मुश्किल समय आने का संकेत देते हैं...

बढ़ जाता है फिजूल खर्च

अगर आपका फिजूल खर्च बढ़ रहा है. जीवन में परेशानी और तंगी आ रही है तो समझ लें कि आप पर शनिदोष या शनि की टेढ़ी नजर पड़ रही है, जिस पर भी शनि की ऐसी नजर होती है. उस व्यक्ति के जेब में पैसा नहीं रुकता. हर दिन नये नये खर्च सामने खड़े हो जाते हैं और व्यक्ति कंगाल हो जाता है. 

कम उम्र में ही सफेद बाल

शास्त्रों के अनुसार, जिस भी व्यक्ति पर शनि की अशुभ दृष्टि पड़ती है. उनके कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं. इसके अलावा बाल झड़ने की समस्या होने लगती है. यह व्यक्ति के बुरा समय आने से पहले का संकेत है. 

जूते चप्पलों का टूटना

जल्दी और बार बार जूते चप्पलों का टूटना भी शनि के प्रभावों का संकेत देता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को सतर्क हो जाना चाहिए. यह आने वाले समय की मुश्किलों को दर्शाता है. इसलिए सावधान रहें और शनि को प्रसन्न करने के उपाय आजमा लें. 

उदासी व आलस

अगर आपके चेहरे पर हमेशा मायूसी उदासी छाई रहती है. मन चिंता में रहता है तो यह आपके बुरा समय आने का संकेत देता है. हर समय थकान और आलस में रहना भी बुरे समय की ही निशानी है. शनि देव टेढ़ी नजर से इस संकेत के माध्यम से बता देते हैं कि बुरा समय शुरू होने वाला है.

लगातार कर्ज का बढ़ना

बहुत मेहनत करने के बाद भी अगर घर में पैसा नहीं आ रहा है. कर्ज बढ़ता जा रहा है तो यह शनि के आपसे प्रसन्न न होने का संकेत है. यह स्थिति बताती है कि आप पर शनि देव की अशुभ दृष्टि पड़ रही है और जल्द ही आपका बुरा समय आने वाला है. 

मन में हर समय बुरे विचारों का आना

शनि की क्रूर दृष्टि की वजह से व्यक्ति का मन कही नहीं लगता. मन के बुरे विचार आते हैं. ये विचार बुरे कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं. इनसे संकेत मिलता है कि शनिदेव आपसे नाराज हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Shani Dev gives such signs before start bad times never ignore indicates creates problems in life shani ka prakop
Short Title
बुरा समय शुरू होने से पहले शनिदेव देते हैं ऐसे संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shani Grah Effects
Date updated
Date published
Home Title

बुरा समय शुरू होने से पहले शनिदेव देते हैं ऐसे संकेत, गलती से भी नजरअंदाज करना पड़ता है भारी

Word Count
483
Author Type
Author