Shukra Gochar 2025: ज्योतिष में सभी 9 ग्रह समय समय पर राशि से लेकर नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. इनका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. ग्रहों की यह चाल कुछ राशियों के जातकों के लिए शुभ तो कुछ पर अशुभ प्रभाव डालती है. अब ऐश्वर्य और समृद्धि के कारक ग्रह शुक्र अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. शुक्र 2 मार्च को मीन राशि में वक्री हुए थे. अब 13 अप्रैल को शुक्र देव मार्गी होंगे. इसके बाद 31 मई को मेष राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र के इस फेरबदल का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. यह कई राशियों के जातकों के लिए शुभ साबित होगा. शुक्र के इस प्रभाव व्यक्ति को जीवन में सुख समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं कौन सी वो राशियां, जिन्हें लाभ की प्राप्ति हो सकती है...
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर बेहद शुभदायक साबित होगा. शुक्र के बदलाव का प्रभाव वृषभ राशि के जातकों के करियर पर पड़ेगा. इन्हें जीवन में उन्नति और सम्मान की प्राप्ति होगी. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. व्यक्ति को शुभ समाचार प्राप्त होंगे. कारोबार में आर्थिंक स्थिति मजबूत होगी. गोचर की अवधि में कोई बड़ी इच्छा पूर्ण हो सकती है. धन दौलत से जुड़े मामलों में लाभ होने के योग बन रहे हैं.
कन्या राशि
शुक्र के गोचर कन्या राशि के जातकों के जीवन में खुशियां लेकर आएगा. इनके दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाएगा. व्यापार और नौकरी में लाभ के योग बन रहे हैं. व्यक्ति के अटके हुए काम बन सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता प्राप्त हो सकती है. परिवार में धन लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी पेशा लोगों को आर्थिंक स्थिति पहले से अच्छी होगी.
धनु राशि
शुक्र का गोचर धनु राशि वालों के लिए भी बेहद शुभ साबित होगा. इस गोचर में पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी. जातकों को नौकरी से लेकर व्यापार में बढ़ोतरी के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. अविवाहित जातकों के लिए शुभ समय रहेगा. विवाह तय हो सकता है. प्रमोशन मिल सकता है, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं. उन्हें करीबी मित्रों से अच्छा अवसर मिल सकता है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ऐश्वर्य और समृद्धि के ग्रह शुक्र के बदलाव से चमक जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, जीवन में मिलेगी अपार धन संपत्ति