Shukra Grah Gochar Effects On Zodiac Signs: ज्योतिष में सभी 9 ग्रहों का अपना एक अलग महत्व है. 9 ग्रह किसी न किसी राशि में स्वामी होते हैं. यह जातकों को जीवन में बुद्धि, बल, पैसे से लेकर ऐश्वर्य तक प्रदान करते हैं. वहीं कुंडली में ग्रहों के अलग अलग स्थान से व्यक्ति को जीवन में लाभ और हानि का सामना करना पड़ता है. अब शुक्र ग्रह अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. शुक्र ग्रह धन, प्रेम, सौंदर्य और वैभव का प्रतीक माने जाते है. ऐसे में इस ग्रह के शुभ प्रभाव से जहां कुछ राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. वहीं अशुभ प्रभाव से कुछ लोगों के जीवन में तूफान तक आ सकता है. ज्योतिष गणना के अनुसार, शुक्र ग्रह मार्गी यानी सीधी चाल शुरू कर दी है. यह 5 राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाली है. इससे इनके जीवन में सुख और शांति का वास होगा. व्यक्ति के काम बनते चले जाएंगे. जीवन में सुख-समृद्धि और शुभता का संचार होगा. अगले 45 दिनों में लक्ष्मी नारायण योग और मालव्य राजयोग जैसे शुभ योग बन रहे हैं, जो इन राशियों के जातकों के लिए वरदान साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी वे 5 राशियां, जिनके जातकों के लिए यह बदलाव बेहद विशेष साबित होंगे...
कर्क राशि
शुक्र कर्क राशि की कुंडली के नवम भाव में मार्गी हुए हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों के प्रॉपर्टी से लेकर नया वाहन खरीदने के योग बनेंगे. व्यापार में मोटा मुनाफा हो सकता है. वैवाहिक जीवन में सुख, समृद्धि और मिठास का अनुभव होगा. घर में किसी शुभ आयोजन की संभावना है. आर्थिक स्थिति में सुधार और पारिवारिक सहयोग मिलेगा. यह सामय सुख और सौभाग्य से भरा होगा. कई सारे अटके हुए काम बन जाएंगे.
कन्या राशि
शुक्र ग्रह कन्या राशि के सप्तम भाव में स्थापित हुए हैं. यह प्रेम और सहयोग का घर है. शुक्र के इस भाव में आने से कन्या राशि के जातकों के अपने पाटर्नर से मधुसंबंध बनेंगे. रिश्तों में मजबूती आएगी. यात्रा के योग बनेंगे. पुरानी समस्याओं से राहत मिल सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और नौकरी में प्रगति के योग बनेंगे. यह समय आपके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में स्थिरता और संतुलन लाएगा.
वृश्चिक राशि
शुक्र आपके पंचम भाव में मार्गी हो गये हैं. ऐसे में शुक्र ग्रह की अनुकूलता से जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी. संतान की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. नौकरी और व्यापार में सफलता मिलेगी. इसके साथ ही घर-परिवार में खुशी और सामंजस्य बना रहेगा. शुभ समाचार मिल सकते हैं. जीवन में बड़े सकारात्म्क बदलाव देखने को मिलेंगे.
धनु राशि
शुक्र ग्रह धनु राशि वालों की कुंडली के चौथे भाव में सीधी चाल चलेंगे. इससे इनके घर और जीवन में शांति और प्रेम बढ़ेगा. लव लाइफ में रोमांस होगा. नौकरी और व्यापार में अटके काम खुद ब खुद बन जाएंगे. प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति में बेहतरी के साथ ही धन लाभ के योग बनेंगे. आपकी पुरानी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी.
मीन राशि
शुक्र ग्रह मीन राशि के प्रथम भाव में विराजमान होंगे. ऐसे में शुक्र ग्रह की अनुकूलता से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. रुके हुए कामों में तेजी आएगी. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. पारिवारिक माहौल में सकारात्मक बदलाव आएंगे. जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. इस खबर की पुष्टी डीएनए हिंदी नहीं करता है.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इस ग्रह के चाल बदलते ही इन 5 राशि वालों की कुंडली में बनेगा राजयोग, रातों रात हो जाएंगे मालामाल