Shukra Grah Ratan: जिस तरह कुंडली में सभी 12 राशियों के अलग अलग ग्रह स्वामी होते हैं. ठीक ऐसे ही रत्न शास्त्र में सभी ग्रहों के लिए कुछ रत्न तय हैं. इन रत्नों को धारण करने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है. इससे जीवन में सफलता, लाभ और धन की प्राप्ति होती है. ऐसे में एक रत्न हीरा है. इसकी अंगूठी से लेकर नेकलेस धारण करने से शुक्र प्रभावित होते हैं. इसकी वजह हीरा को शुक्र ग्रह का रत्न माना जाना है. शुक्र धन, ऐशो आराम, सुंदरता और प्यार के कारक हैं. ऐसे में शुक्र को मजबूत करने के लिए हीरा धारण करना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं हीरा धारण करने फायदे और जीवन पर पड़ने वाले इसके प्रभाव...

शुक्र को मजबूत करता है ये ग्रह

ज्योतिष के अनुसार, जब भी किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है. उस व्यक्ति को जीवन में नुकसान उठाना पड़ता है. धन की किल्लत झेलनी पड़ती है. वहीं शुक्र के मजबूत स्थिति में होने पर व्यक्ति के पास धन, ऐश्वर्य, सुंदरता और ऐशो आराम की कमी नहीं रहती. कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए ओपल (Opal) और हीरा (Diamond) रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. शुक्र जब अच्छी स्थिति में होता है तो जातकों का वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. प्रेम और सौंदर्य में बढ़ोतरी होती है. हीरा धारण करने से जातकों को इन सभी क्षेत्रों में लाभ मिलते हैं.

ऐसे धारण करें हीरा

कभी भी कोई रत्न धारण करने से पूर्व ज्योतिष और रत्न शास्त्र के जानकारों से सलाह जरूर लें. उनकी सलाह पर ही हीरा धारण करें. हीरा सोने या चांदी की धातु में जड़वा कर शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए. इससे पूर्व इसे गंगाजल, दूध और शहद में धो लें. इसके बाद इसे मां लक्ष्मी को अर्पित करें. माता रानी की पूजा अर्चना करें. शुक्रवार के दिन ही हीरे की अंगूठी या नेकलेस को धारण कर लें. 

ये लोग धारण कर सकते हैं हीरा

ज्योतिषाचार्य की मानें तो कुछ राशियों के जातकों के लिए हीरा धारण करना शुभ तो कुछ के लिए अशुभ साबित होता है. इसलिए ज्योतिष की सलाह पर ही हीरा धारण करें. ज्योतिष की मानें तो वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातक हीरा धारण कर सकते हैं. इनके लिए यह शुभ होता है. वहीं जब मंगल, गुरु और शुक्र एक साथ एक ही राशि में विराजमान हो, तब हीरा धारण नहीं करना चाहिए. वहीं मूंगे और माणिक के साथ भी हीरा धारण नहीं करना चाहिए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shukra grah ratan diamond and opal increase strength of venus gives luxury life prosperity and beauty shukra grah ko majboot karta hai hira
Short Title
इस रत्न को धारण करते ही मजबूत हो जाएगा शुक्र, धन की वर्षा के साथ मिलेगी लग्जरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shukra Grah Ratan 2025
Date updated
Date published
Home Title

इस रत्न को धारण करते ही मजबूत हो जाएगा शुक्र, धन की वर्षा के साथ मिलेगी लग्जरी लाइफ

Word Count
449
Author Type
Author