Vaishakh Amavasya 2025 Mistakes: हिंदू धर्म आमवस्या तिथि का बड़ा महत्व है. इस तिथि को पितरों की पूजा अर्चना और पिंडदान के लिए खास माना जाता है. इस दिन पिंडदान से लेकर तर्पण करने पर पितरों की आत्म को शांति मिलती है. पितृदोष से छुटकारा मिलता है. उनका परिवार को आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे घर-परिवार में किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आता है. सुख शांति और समृद्धि की वृद्धि होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वैशाख मास की अमावस्या 27 अप्रैल 2025 रविवार के दिन पड़ रही है. अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने के साथ ही दान करने शुभ फलों की प्राप्ति होती है, लेकिन इस दिन भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए. इन्हें करने से पितृदोष लगता है. खूब मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति की बढ़ोतरी नहीं हो पाती. आइए जानते हैं वैशाख अमावस्या पर कौन से काम करने से बचना चाहिए...
वैशाख अमावस्या पर भूलकर भी न करें ये 5 काम
शास्त्रों के अनुसार, वैशाख अमावस्या के दिन व्यक्ति को गलती से भी कुछ काम नहीं करने चाहिए. इसकी वजह इस दिन बुरी आत्माएं सक्रिय हो जाती हैं और इंसान को नुकसान तक पहुंचा सकती हैं. इसलिए वैशाख अमावस्या के दिन श्मशान घाट या कब्रिस्तान के आस-पास से गुजरने से बचना चाहिए.
पति पत्नी न करें ये काम
गरुड़ पुराण के अनुसार, अमावस्या के दिन पति पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए. इस दिन जन्मे बच्चों को जीवनभर सुख की प्राप्ति नहीं हो पाती. उसे जीवन भर दुखों का सामना करना पड़ता है. इससे बचने के लिए पति पत्नी को इस दिन शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए.
इस दिन घर या बाहर झगड़ा न करें
शास्त्रों के अनुसार, वैशाख अमावस्या के दिन व्यक्ति को घर या बाहर झगड़ा करने से बचना चाहिए. किसी का अपमान करने से बचना चाहिए. साथ ही कुत्ते या अन्य किसी पशु और जानवरों को परेशान नहीं करना चाहिए.
मांस मछली न खाएं
अमावस्या के दिन व्यक्ति को गलती से भी मांस मछली का सेवन नहीं करना चाहिए. यह आपके कर्मों को दूषित करता है. इससे पितर नाराज होते हैं. पितृदोष का भी सामना करना पड़ सकता है. जीवन में व्यक्ति को तमाम परेशानियों को झेलना पड़ता है.
वैशाख अमावस्या पर जरूर करें ये काम
वैशाख अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त तर्पण, पिंडदान करना बेहद शुभ होता है. इससे पितृदोष से छुटकारा मिलने के साथ ही पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे जीवन में आने वाली अड़चन और परेशानियां खत्म हो जाती है. सुख शांति बढ़ती है.
दान करना होता है शुभ
अमावस्या के दिन पूजा पाठ और स्नान करने के साथ ही व्रत करना भी बेहद शुभ होता है. अगर आप यह नहीं कर पाते हैं तो दान जरूर करें. इस दिन गरीब और किसी जरूरतमंद को उसकी जरूरत का सामान दान करने पर भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है. जीवन में आने वाली समस्याएं और कष्ट दूर हो जाते हैं.
राहु केतु के करें उपाय
राहु और केतु को पापी ग्रह माना गया है, लेकिन शास्त्रों की मानें तो अमावस्या के दिन इन दोनों ही ग्राहें की पूजा अर्चना और उपासना करना शुभ होता है. कहते हैं कि इनकी उपासना करने से जीवन में चल रही तमाम परेशानियों का अंत हो जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

वैशाख अमावस्या पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगे पितृ खड़ी हो जाएंगी समस्या