हिंदू धर्म में वैशाख माह का बड़ा महत्व है. यह महीना भगवान विष्णु को समर्पित है. उनका सबसे प्रिय माह माना जाता है. इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा अचर्ना करने से जीवन में सुख शांति आती है. परेशानियां दूर होती हैं. मान्यता है कि वैशाख के महीने में पवित्र नदी में स्नान, जप, तप और दान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि वैशाख महीने में कौन से काम हैं, जो नहीं करने चाहिए. वहीं किन कामों को करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है. 

वैशाख माह में भूलकर भी नहीं करे ये काम

- वैशाख माह में सुबह देर तक तक नहीं सोना चाहिए. इस माह में सूर्योदय से पहले उठ जाएं. 

- वहीं वैशाख माह में बहुत अधिक तेल और मसालों से बना भोजन नहीं करना चाहिए. 

- वैशाख माह में व्यक्ति को देर तक नहीं सोना चाहिए. इससे भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं. 

- वैशाख माह में भोजन के बाद दिन में कुछ देर आराम करना चाहिए. इसके अलावा इस माह में तेल की मालिश नहीं करनी चाहिए, इसका जिक्र स्कंदपुराण में मिलता है. 

जरूर करने चाहिए ये काम

- वैशाख माह को भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है. इस माह में सूर्योदय से पहले स्नान करना चाहिए. इसके बाद तुलसी को जल अर्पित करें. 

- शाम के समय तुलसी की दीपक जलाएं. इसके साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें. इस माह में पानी का दान करना बेहद शुभ होता है. वहीं जरूरतमंदों को छाता, चप्पल, पानी का घड़ा आदि दान करने भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. 

- वैशाख महीने में पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्यों की प्राप्ति होती है. भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

कब से कब तक है वैशाख माह

वैशाख माह की शुरुआत 13 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है. इसका अंत 12 मई 2025 को होगा. इस दौरान कई महत्वपूर्ण तिथि, व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं. इनका विशेष महत्व है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Vaishakh Month 2025 kab hai date and time Vaishakh Month 2025 do and dont these work Vaishakh Mah me na kare ye kaam
Short Title
वैशाख महीने में भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vaishakh Month 2025
Date updated
Date published
Home Title

वैशाख महीने में भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, इन्हें करने से मिलती है भगवान विष्णु की कृपा

Word Count
354
Author Type
Author