भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दर्ज करके इतिहास रच दिया है. ये भारतीय महिला टीम के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने आयरलैंड के आखिरी एकदिवसीय मैच में 304 रनों से मात देकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 435 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर आयरलैंड के सामने खड़ा किया था. जिसका पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम सिर्फ 131 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इस मैच में कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने अहम पारी खेली थी.
𝙒𝙃𝘼𝙏. 𝘼. 𝙒𝙄𝙉! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
A clinical 3⃣0⃣4⃣-run victory to complete a series clean-sweep for #TeamIndia in Rajkot! 💪 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jsmY27Im9i
भारतीय गेंदबाजों ने फिर किया कमाल
आयरलैंड की टीम 435 रनों का पीछा कर रही थी. जिसमें शुरु से ही भारत के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. आयरलैंड ने अपने आधे विकेट सिर्फ 115 रनों के भीतर ही गंवा दिए थे. जिसमें कप्तान गैबी लुईस का विकेट भी शामिल थे.
आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन ओपनर बल्लेबाज सारा फ़ोर्ब्स ने 41 रन बनाए. उनके अलावा ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 36 रन का स्कोर बनाया. आयरलैंड के बाकी बल्लेबाज 20 रन के आकड़े को भी पार नही कर सके.
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने झटके. वही तनुजा कंवर के हाथ 2 सफलता लगी. इसके अलावा तितास साधु, सयाली सतघारे और मिन्नु मनी को 1 - 1 विकेट मिले. वही आयरलैंड के 2 बल्लेबाज रन आउट का शिकार हो गए.
स्मृति और प्रतीका के बल्ले ने उगला आग
ऑयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने गेंदबाजों की खूब खबर ली. स्मृति मंधाना ने 80 गेंदो पर 134 रनों की पारी खेली. वही प्रतीका रावल ने नाबाद 154 रन बनाए. इन दोनों के अलावा रिचा घोष ने अर्धशतकीय पारी खेली. जिसकी वजह से पहली बार भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में 400 रनों के आकड़े को पार कर सकी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND W VS IRE W : भारत ने आयरलैंड का सूपड़ा किया साफ, वनडे इतिहास में सबसे बड़े अंतर से जीता मैच