डीएनए हिंदी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले क्रिकेक महासंग्राम के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में सीन एबॉट नया चेहरा है, हालांकि बिग बैश लीग में वह अपने प्रदर्शन से सबसे प्रभावित कर चुके हैं और ऑस्ट्रेलियाई लीग को फॉलो करने वाले क्रिकेट फैंस उनके उच्छी तरह जानते हैं. पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को चोट के बावजूद भारत में होने वाले विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. कमिंस और स्मिथ कलाई की चोट से जूझ रहे हैं जो उन्हें एशेज सीरीज के दौरान लगी थी. वहीं स्टार्क और मैक्सवेल ग्रोइन और घुटने की चोट का शिकार हैं.
ये भी पढ़ें: 37 ओवर में अफगानिस्तान ने ठोके 289 रन, एक बड़ी गलती ने टूर्नामेंट से किया बाहर
आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा,‘‘ ये सभी जल्दी ही फिट हो जायेंगे और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में उनके चयन की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया को भारत और दक्षिण अफ्रीका में आठ वनडे मैच खेलने हैं.’’ एडम जम्पा और एश्टोन एगर दो स्पिनरों को टीम में जगह मिली है जबकि जोश इंगलिस बैकअप विकेटकीपर हैं. टीम में 28 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है. आस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका में पांच वनडे मैचों की सीरीज और भारत में तीन वनडे खेलने हैं. विश्व कप से पहले उसे नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने हैं.
8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया करेगी अभियान की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्डकप में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलना है. इस मुकाबले में उनका सामना मेजबान भारत से होगा. यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से मुकाबला करना है.
वनडे वर्ल्डकप के लिए आस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टोन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

australia full squad for odi world cup 2023 sean abbott mitchell starc glenn maxwell pat cummins see full list
वनडे वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, टीम में 4 अनफिट खिलाड़ी