दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला कल यानी 13 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दिल्ली ने अपने 4 मैचों में से सभी में जीत हासिल की है. वहीं एमआई को अपनी दूसरी जीत की तलाश है, क्योंकि टीम को अब तक 5 मैचों में से सिर्फ 1 जीत मिली है. पिछले मैच में केएल राहुल ने दमदार प्रदर्शन किया था. वहीं सूर्यकुमार यादव भी अच्छी फॉर्म में है. हालांकि अब इस मैच के लिए अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 टीम यहां से बना सकते हैं और इन्हें अपना कप्तान और उपकप्तान भी चुन सकते हैं.
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 90 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 43 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम ने 46 बार जीत दर्ज की है. इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 170 रनों का है.
DC vs MI ड्रीम 11 टीम
- कप्तान- केएल राहुल
- उपकप्तान- हार्दिक पांड्या
- विकेटकीपर- रियान रिकेल्टन
- ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, मिचेल सेंटनर, विल जैक्स
- बल्लेबाज- रोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसिस
- गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
- इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोश शर्मा या विग्नेश पुथुर
डीसी-एमआई का फुल स्क्वाड
दिल्ली- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, करुण नायर, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, टी नटराजन, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी.
मुंबई- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रायन रिकल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवॉन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कोर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, करन शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, सत्यनारायण पेनमत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान और जसप्रीत बुमराह.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

DC vs MI Dream11 Prediction
राहुल या सूर्यकुमार किसे बनाए कप्तान? इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए परफेक्ट ड्रीम 11