विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो गया है और लीग का पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने जीजी को 6 विकेट से हरा दिया है. गुजरात और बेंगलुरु के बीच ये मैच काफी सुपरहिट रहा है. क्योंकि इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं और कई रिकॉर्ड टूटे हैं. आइए जानते हैं कि इस मैच में कितने रिकॉर्ड बने और टूटे हैं.
आरसीब ने 6 विकेट से जीता मैच
गुजरात जायंट्सट ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे. टीम के लिए एश्ले गार्डनर ने 37 गेंदों में 3 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए हैं. इसके अलावा बेथ मूनी ने 56 रनों की पारी खेली है. इसके जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए और 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. टीम के लिए ऋचा घोष ने 27 गेंदों में नाबाद 64 रनों की नाबाद पारी खेली. एलिस पेरी ने 57 रनों की पारी खेली. कनिका अहूजा ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए.
गुजरात-बेंगलुरु मैच में बने महारिकॉर्ड्स
WPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज
- 202 - आरसीबी बनाम जीजी, वडोदरा, 2025*
- 191 - एमआई बनाम जीजी, दिल्ली, 2024
- 189 - आरसीबी बनाम जीजी, ब्रेबॉर्न, 2023
- 179 - यूपीडब्ल्यू बनाम जीजी, ब्रेबॉर्न, 2023
- 172 - एमआई बनाम डीसी, बेंगलुरु, 2024
WPL में 50+ रन की साझेदारी में सबसे ज्यादा रन रेट
- 16.8 (25 में से 70) - एक्लेस्टोन और हैरिस (यूपीडब्ल्यू) बनाम जीजी, 2023
- 15.08 (37 में से 93*) - केएस आहूजा और ऋचा घोष (आरसीबी) बनाम जीजी, 2025*
- 14.93 (43 में से 107) - एमएम लैनिंग और शैफाली वर्मा (डीसी) बनाम जीजी, 2023
- 14.68 (38 में से 93) - एच कौर और एसी केर (एमआई) बनाम जीजी, 2024
WPL मैच में सबसे ज्यादा रन
- 403 - जीजी एसवी आरसीबी, वडोदरा, 2025*
- 391 - जीजी बनाम आरसीबी, ब्रेबॉर्न, 2023
- 386 - आरसीबी बनाम डीसी, ब्रेबॉर्न, 2023
- 381 - जीजी बनाम एमआई, दिल्ली, 2024
- 380 - डीसी बनाम यूपीडब्ल्यू, डीवाई पाटिल, 2023
WPL मैच में 50+ स्कोर वाले चार खिलाड़ी
- जीजी बनाम यूपीडब्ल्यू, ब्रेबॉर्न, 2023
- जीजी बनाम आरसीबी, वडोदरा, 2025*
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Jasprit Bumrah की नहीं खलेगी कमी! BCCI ने दिया बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gujrat giants womens vs royal challengers Bengaluru womens, WPL 2025
WPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, गुजरात-बेंगलुरु मैच में बने कई महारिकॉर्ड