GT vs RR Weather Report in Hindi: आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल यानी 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. संजू सैमसन के सामने शुभमन गिल की चुनौती होगी. इस सीजन जीटी के सभी खिलाड़ी दमदार फॉर्म में हैं. ऐसे में आरआर को गुजरात को उसके घर पर हराना आसान नहीं होगा. लेकिन दोनों टीमें के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कि मैच के दौरान अहमदाबाद में मौसम का हाल कैसा रहेगा.
अहमदाबाद के मौसम का हाल
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद में मुकाबला खेला जाएगा. मैच के दौराम बारिश की कोई संभावना नहीं है. फैंस इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. मैच के दौराम लगभग 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है. हालांकि मैदान पर ओस रहने की संभावना है. ऐसे में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर सकते हैं.
किस टीम का पलड़ा भारी
गुजरात और राजस्थान के बीच आईपीएल में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से जीटी ने 5 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान ने अब तक सिर्फ 1 मैच जीता है. ऐसे में गुजरात ने एकतरफा राजस्थान पर अपना दबदबा बनाया हुआ है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या जीटी अपना दबदबा कायम रखती है या आरआर वापसी करती है.
गुजरात टाइटंस की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और निशांत सिंधु.
राजस्थान रॉयल्स की टीम
यशस्वी जयसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा और जोफ्रा आर्चर.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

GT vs RR Weather Report
अहमदाबाद में जीटी-आरआर मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल? जानें कैसी है वेदर रिपोर्ट