IML 2025 Prize Money: इंटरनेशनल मास्टर लीग के फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हरा दिया. फाइनल मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में ही केवल 4 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया.
मुकाबलें किसने बनाए सबसे ज्यादा रन
फाइनल मुकाबले में मास्टर्स इंडिया के अंबाती रायडू को मैन ऑफ द मैच के पुरुष्कार से नवाजा गया. अंबाती रायडू ने 50 गेंदो पर 74 रनों की शानदार पारी खेली. वही सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए. वेस्टइंडीज मास्टर्स की ओर से ड्वेन स्मिथ ने 45 रन और लेंडल सिमंस ने 57 रन बनाए. लेकिन क्या आप जानते है कि इंडिया मास्टर्स को जीत के बाद कितने पैसे मिले और वेस्ट इंडीज को हारकर भी कितना पैसा मिला है. आइए जानते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले Virat Kohli ने दिए संन्यास के संकेत, टेस्ट क्रिकेट को लेकर ये क्या बोल गए किंग कोहली
कितना था विनिंग टीम का इनाम
आईएमएल 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को पुरस्कार राशि के रूप में 1 करोड़ रुपये मिले है. यानी इंडिया मास्टर्स को फाइलन जीतने के बाद 1 करोड़ रुपये मिले वही इस टूर्नामेंट में उपविजेता रही वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम को भी 50 लाख रूपये मिले हैं. मैन ऑफ द मैच रहे अंबाती रायडू को 50000 रुपये मिले, वहीं सीजन के सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले प्लेयर शेन वॉटशन को 5 लाख सीजन के सबसे ज्यादा चौके मारने वाले प्लेयर कुमार संगकारा को 5 लाख रुपये मिले हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IML 2025 Prize Money
IML 2025 Prize Money: चैंपियन इंडिया मास्टर्स को जीतने पर कितना मिला इनाम, हारने पर वेस्टइंडीज भी हुई मालामाल