भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे सेशन के दौरान मैदान से बाहर चले गए हैं. दरअसल, सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को बाहर किया गया है और उनकी जगह बुमराह कप्तान कर रहे हैं. टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है, जिसमें बुमराह ने दो विकेट चटकाए हैं. हालांकि बुमराह के मैदान के बाहर जाने से टीम प खतरा मंडराने लगा है. बुमराह के गाड़ी में बाहर जाते हुए देखा गया है, जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि वो स्कैन के लिए बाहर गए हैं. लेकिन इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मैदान से बाहर गए बुमराह
सिडनी टेस्ट के कप्तान जसप्रीत बुमराह को दूसरे सेशन के खेल के दौरान मैदान से बाहर जाना पड़ा है. दरअसल, सिडनी टेस्ट में इससे पहले भी बुमराह मैदान के बाहर गए थे. लेकिन इस बार उन्हें स्टेडियम के ही बाहर जाना पड़ा है. हालांकि बुमराह को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बुमराह स्कैन के लिए स्टेडियम से बाहर गए हैं.
🚨 JASPRIT BUMRAH OFF THE FIELD AND NOT WEARING THE WHITES. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2025
- Hope Boom is fine! 🤞pic.twitter.com/xwuNTlhYGC
बुमराह की जगह विराट कर रहे हैं कप्तानी
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से हटने का फैसला लिया था. क्योंकि वो एक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी का जिम्मा मिला था. हालांकि अब बुमराह भी चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है बुमराह स्कैन के लिए बाहर गए हैं. ऐसे में अब बुमराह की जगह विराट कोहली कप्तानी कर रहे हैं. विराट की कप्तानी में भारतीय गेंदबाजों ने मैच में दोबारा वापसी कर ली है.
Jasprit Bumrah has left the SCG: https://t.co/0nmjl6Qp2a pic.twitter.com/oQaygWRMyc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
बुमराह ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने अब तक कुल 32 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि अब देखना ये है कि बुमराह की चोट कैसी है. भारतीय फैंस दुआ कर रहे होंगे कि बुमराह की चोट गंभीर न हो और वो मैदान पर वापसी कर लें.
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने अपने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब लेंगे रिटायरमेंट
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS 5th Test Day 2-Jasprit Bumrah
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में बढ़ी भारत की मुश्किल, Jasprit Bumrah चोटिल होकर मैदान से बाहर