डीएनए हिंदी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम का सामने इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है. इस मैच में कोई भारत को जीत का दावेदार बता रहा है तो कोई ऑस्ट्रेलिया को. हालांकि फाइनल से पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में एक क्रिकेटर ने जो जो भविष्यवाणी की वह सब सच साबित हुई. यहां तक की भारत कितने रन से जीतेगा, कोहली का 50वां शतक आएगा या नहीं, ये सब उनकी भविष्यवाणी बिल्कुल सही साबित हुई थी. ये कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर माइक हेसन हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोचिंग दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें: वर्ल्डकप फाइनल से पहले मोहम्मद शमी के लिए आई बुरी खबर, प्रदर्शन पर भी पड़ेगा असर?
हालांकि वर्ल्डकप के फाइनल को लेकर ये न्यूजीलैंड का दिग्गज फिर से चर्चा में है. दरअसल वर्ल्डकप 2023 के पहले सेमीफाइनल से पहले माइक हेसन ने जो जो कहा था वह सच साबित हुआ था. पहले सेमीफाइनल से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तोजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर है, जिसमें माइक हेसन से भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की है. वो कहते हैं कि सेमीफाइनल 70 रन से जीतेगा. मोहम्मद शमी 6 या उससे अधिक विकेट हासिल करेंगे.
— Mικκυ (@Mikkuzzz1) November 18, 2023
आपको बता दें कि माइक हेसन ने इस वीडियो में जो जो बी कहा वह सच साबित हुआ. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से मात दी. विराट कोहली ने भी अपना 50वां शतक पूरा किया. मोहम्मद शमी ने 7 विकेट हासिल किए. और तो और उन्होंने यह भी कहा था कि न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी होंगे. मैच में कुछ ऐसा ही हुआ और मिचेल ने शानदार शतक जमाया.
लगातार दूसरी बाई हुई न्यूजीलैं से सेमीफाइनल में भिड़ंत
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ रही थी. 2019 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में टीम इंडिया 240 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी. 2023 के वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और कीवी टीम के सामने 398 रन का लक्ष्य रखा. इस मैच को 70 रन से जीत कर भारत ने फाइनल में जगह बना ली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ind vs aus final world cup 2023 mike hesson prediction goes 100 percent correct india vs australia
क्रिकेट को लेकर झूठी नहीं हुई इनकी कोई भी भविष्यवाणी, जानें कौन हैं ये