डीएनए हिंदी: इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज (ENG vs IND) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमें चुनी गई हैं. हालाँकि दोनों ही टीमों का कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बनाया गया है. टेस्ट मैच की वजह से कई प्रमुख खिलाड़ी पहले टी-20 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन ये सभी शेष दो टी20 मैचों के लिए उपलब्ध होंगे.
पहले टी20 के स्क्वाड पर नजर डालें तो इसमें कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. आयरलैंड जाने वाली टीम को ही बरकरार रखा गया है लेकिन कप्तानी के लिए रोहित शर्मा की वापसी हुई है. वहीं सीरीज के दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए जो स्क्वाड चुना गया है, उसमें कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की वजह से जो खिलाड़ी पहला मैच नहीं खेलेंगे, उन सभी की वापसी सीरीज के अंतिम दो मैचों में होगी.
इनमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हैं. इन प्रमुख खिलाड़ियों के आने के बाद आखिरी दो टी20 मैचों के स्क्वाड से ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वेंकटेश अय्यर और अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिली है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टी-20 स्क्वाड
पहले टी20 मैच के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
Jos Butler बने इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के कप्तान, मॉर्गन की लेंगे जगह
दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
भारत और इंग्लैंड के बीच 7 से 10 जुलाई के बीच टी20 सीरीज के तीनों मैच खेले जायेंगे। सीरीज का पहला मैच साउथैम्पटन , दूसरा बर्मिंघम और तीसरा मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा.
Neeraj Chopra ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, हासिल किया ये नया कीर्तिमान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

इंग्लैंड से वनडे और टी- 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, Rohit Sharma होंगे कप्तान