भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में इतिहास रच दिया. भारत की महिला टीम ने ऐसा कारनामा किया है. जोकि भारत की पुरुष टीम भी नहीं कर सकी है.
वनडे सीरीज के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. जिसमें कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल का शतक शामिल है.
स्मृति और प्रतीका ने कर दिया कमाल
भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंदों पर ही ये कारनामा कर दिया. स्मृति मंधाना ने मैच में 80 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की पारी खेली. जिसमें 12 चौकेऔर 7 छक्के शामिल थे.
𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝙐𝙣𝙡𝙤𝙘𝙠𝙚𝙙 🔓
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
Mt. 4️⃣0️⃣0️⃣ ✅
4️⃣3️⃣5️⃣ is now #TeamIndia's Highest Total in Women's ODIs 🔝 👏
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DA0X4HUAuB
वही प्रतीका रावल ने अपने छठे वनडे मैच में ही शतक जड़ दिया. उन्होंने 129 गेंदों पर 154 रनों की पारी खेली. जिसमें 20 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके साथ ही वो भारतीय महिला टीम की ओर वनडे क्रिकेट में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली है. उनके पहले दीप्ति शर्मा ने 188 रनों की और हरमनप्रीत कौर ने 171 रनों की पारी खेल चुकी हैं.
रिचा घोष ने खेली ताबड़तोड़ पारी
स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल के बाद भारत के इस स्कोर में रिचा घोष ने धमाकेदार पारी खेली. तीसरे वनडे में रिचा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आई थी. उन्होंने 42 गेंदो पर 59 रनों की पारी खेली. जिसमें 10 चौके और 1 छक्के भी लगाए.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND W vs IRE W: भारत ने बनाया वनडे इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर, प्रतीका रावल ने भी किया बड़ा कारनामा