डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 का 22वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR Vs MI) के बीच होगा. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए सही प्लेइंग 11 चुनना काफी मुश्किल साबित होने वाला है. जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने की वजह से मुंबई की परेशानी पहले ही काफी बढ़ गई है. दूसरी ओर कोलकाता के लिए इस सीजन के शुरुआत से ही कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं. मुंबई अपने होमग्राउंड पर जीतने की पूरी कोशिश करेगी जबकि कोलकाता भी पलटवार का मौका नहीं छोड़ेगी.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, राइली मेरेडि.
यह भी पढ़ें: MI Vs KKR: वानखेड़े स्डेडियम में रोहित-सूर्या के बल्ले से निकलेगी आग, जानें कैसी है मैच के लिए तैयार पिच
कोलकाता नाइट राइटर्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीसन, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर दिखा सकते हैं कमाल
आईपीएल 2023 में इंपैक्ट प्लेयर्स का चुनाव मैच का रुख बदल रहा है. केकेआर की जीत में इंपैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा ने बड़ी भूमिका निभाई थी. इस मुकाबले में भी दोनों टीमों के लिए इंपैक्ट प्लेयर काफी मायने रखने वाला है. मौजूदा हालात में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ये विकल्प आजमाए जा सकते हैं.
KKR इंपैक्ट प्लेयर्स: वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा
MI इंपैक्ट प्लेयर्स: टिम डेविड/जेसन बेहनडोर्फ
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स होंगे वानखेड़े में आमने-सामने, मोबाइल पर फ्री में ऐसे देखें मैच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

MI Vs KKR Playing 11
कोलकाता को मात देने के लिए मुंबई इंडिंयस की क्या होगी रणनीति, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11