डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 के सबसे बड़े मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB Vs CSK) के बीच सोमवार को होने वाला है. टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को आमने-सामने देखने के लिए फैंस बेकरार है. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच अहम है क्योंकि अब एक भी मैच हारने के बाद प्लेऑफ के लिए संघर्ष और मुश्किल होता जाएगा. घर में टीवी या फोन पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो सारी डिटेल सेव कर लें.
आईपीएल 2023 का 24वां मैच कब है?
आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 17 अप्रैल यानी सोमवार को खेला जाएगा.
यह भी पढे़ं: Muttiah Muralitharan के बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज, बायोपिक '800' का फर्स्ट लुक रिलीज
RCB Vs CSK के बीच मैच किस वेन्यू पर खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडिय में खेला जाएगा. यह आरसीबी का होमग्राउंड भी है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले 7 बजे होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 24वें मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. हिंदी, अंग्रेजी के साथ भोजपुरी, गुजराती, बांग्ला समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ ले सकते हैं.
यह भी पढे़ं: RCB Vs CSK: चिन्नास्वामी में होगी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की जंग, पिच पर लगेगा रनों का अंबार?
RCB Vs CSK Live Streaming फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?
आईपीएल 2023 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर की जा रही है. आप फोन या लैपटॉप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ ले सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

RCB Vs CSK Live Streaming
CSK पकड़ेगी जीत की लय या RCB का होमग्राउंड पर रहेगा दबदबा, घर बैठे फ्री में यहां देखें लाइव घमासान