GT vs DC: 19 अप्रैल को आईपीएल 2025 सीजन का 35वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली के बीच खेला जाना है. ये मैच गुजरात अहमदाबाद क नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम ने अब तक काफी शानदार खेल दिखाया है, जिसमें उन्होंने 6 में से 4 मैचों को जीता है. वहीं दिल्ली की बात करें तो डीसी ने 6 में से 5 मैच जीते हैं और अभी वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर हैं. इस साल दिल्ली की टीम ने अच्छा खेल दिखाने में सफल रही हैं.
क्या कहती है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. ऐसे में आइए जानते है कि अहमदाबाद में मौसम कैसा रहेगा और पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसका साथ देगी. इस सीजन अहमदाबाद के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. यहां पर इस सीजन में अभी तक कुल 3 मुकाबलें खेले गए हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विकेट गिरने का सिलसिला भी देखने को मिलता हैं. हीं इस सीजन का पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत लगभग 215 से 220 रनों का रहा है.
कैसा रहेगा अहमदाबाद में मौसम
बीते दिन यानी 18 अप्रैल को बैंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स की टीम के साथ पंजाब किग्ंस का मुकाबला था जो कि पानी बसरने के कारण काफी समय तक रुका रहा अंत में 14 ओवर का मैच हुआ जिसमें पंजाब ने जीत हासिल की. लेकिन आज यानी 19 अप्रैल को होने वाले गुजरात और दिल्ली के मुकाबले में बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है. मैच के दौरान अहमदाबाद में तापमान करीब 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता हैं. पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को यहां उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

narendra modi stadium pitch report
GT vs DC: गुजरात और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, अहमदाबाद का ग्राउंड किसका देगा साथ, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट