IPL 2025: आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए रोमांचक मैच से ज्यादा सुर्खियों केएल राहुल और संजीव गोयनका का आमना-सामना बन गया. इस मैच के दौरान राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाकर दिल्ली को जीत दिलाई, लेकिन असली चर्चा तब शुरू हुई जब मैच खत्म होने के बाद राहुल ने लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका को नजरअंदाज कर दिया. यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने एक बार फिर पुरानी तनातनी को हवा दे दी है. क्या ये एक महज इत्तेफाक था या सोच-समझकर किया गया कदम? जानिए पूरी कहानी. 

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराया

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराया. लेकिन मैच के बाद जो हुआ उसने सबका ध्यान खींचा.  मैच खत्म होने के बाद जब दिल्ली के खिलाड़ी विपक्षी टीम से हाथ मिला रहे थे, तभी केएल राहुल का सामना लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका से हुआ. राहुल ने बिना रुके बस हाथ मिलाया और आगे बढ़ गए. गोयनका कुछ कहना चाह रहे थे लेकिन राहुल ने पलट कर भी नहीं देखा. 

राहुल अपनी राह चलते रहे

इस घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल ने गोयनका के बेटे शाश्वत को भी नजरअंदाज किया. दोनों पिता-पुत्र की जोड़ी ने राहुल को रोकने की कोशिश की, लेकिन राहुल अपनी राह चलते रहे. फैन्स का कहना है कि यह केएल राहुल का जवाब था पिछले साल की उस बहस का, जब खराब प्रदर्शन को लेकर गोयनका ने राहुल के साथ सरेआम बहस की थी. 


यह भी पढ़ें: SRH vs MI Dream11 Prediction: रोहित या हेड किसे बनाए कप्तान? इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए परफेक्ट ड्रीम 11


वीडियो सोशल मीडिया वायरल

आपको बता दें, राहुल ने इस मैच में 42 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी ने दिल्ली को जीत दिलाई और उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया. मैच के बाद केएल राहुल और  LSG के मालिक संजीव गोयनका का ये वीडियो वायरल हो गया है, जिससे फैन्स के बीच चर्चा तेज हो गई है. बात अगर बीते सीजन की करें तो केएल राहुल और लखनऊ टीम मैनेजमेंट के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे. बताया जाता है कि टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर संजीव गोयनका ने एक मीटिंग के दौरान राहुल के साथ काफी तीखी बहस की थी, जिसकी झलक कैमरे पर भी देखी गई थी. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ipl 2025 kl rahul vs sanjiv goenka post match handshake video moment went viral on social media
Short Title
क्या केएल राहुल ने जानबूझकर संजीव गोयनका को इग्नोर किया? मैच के बाद मैदान से आई
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KL Rahul, Sanjiv Goenka
Caption

KL Rahul, Sanjiv Goenka (Image- X)

Date updated
Date published
Home Title

क्या केएल राहुल ने जानबूझकर संजीव गोयनका को इग्नोर किया? मैच के बाद मैदान से आई रिएक्शन ने मचाई हलचल, Video Viral

Word Count
459
Author Type
Author