RR vs LSG: शनिवार 19 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान और लखनऊ के बीच भिडंत है. पिछले मैच में दिल्ली में सुपर ओवर राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं लखनऊ भी अपना पिछला मैच हारकर अब मैदान में उतरी हैं. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर 2 अंक बढ़ाना चाहेगी. रॉयल्स जहां दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में बुरी तरह हार गई, वहीं एलएसजी को चेन्नई सुपर किंग्स ने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा. आइए जानते है कि आज के मैच में जयपुर की पिच किसका साथ देगी और यहां मौसम कैसा रहेगा.
दूसरा मैच होगा रोमांच से भरपूर
जहां तक लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का सवाल है, वे लगातार तीन मैच जीतकर शानदार फॉर्म में थे. बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को ज्यादा बड़े स्कोर के लिए नहीं जाना जाता हैं. लेकिन अगर बल्लेबाज विकटों को देखकर खेलें तो अच्छे रन बन सकते हैं. यहां पर गेंदबाजों को बढ़िया सपोर्ट मिलता हैं. आज यानी 19 अप्रैल को दो मुकाबलें खेले जाने हैं जिसमें से दूसरा मुकाबला रोमांचकारी हो सकता हैं. 19 अप्रैल को भारतीय मानक समय के अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम
इस मैदान पर हर टीम चेस करना चाहती है और लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा विश्वास दिखाती है. मैदान का आकार बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना मुश्किल बना देता हैं. अब तक इस मैदान पर खेले गए 58 आईपीएल मैचों में से 20 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं जबकि 37 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं. जीतने के लिहाज से में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना टीम के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इस मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं बारिश को लेकर भी किसी भी तरह का अलर्ट नहीं हैं. बारिश की संभावना न के बराबर हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RR vs LSG Pitch Report
RR vs LSG Pitch Report: पूरन या पंत किसका होगा जयपुर में जलवा, जानिए इस मैदान के सारे रिकॉर्ड और कैसा रहेगा मौसम