IPL 2025: इंडियन प्रमीयर लीग के 18 वें सीजन में वों सबकुछ देखने को मिल रहा है जिसके लिए आईपीएल जाना जाता हैं. गुजरात के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडिय में राजस्थान के उभरते हुए युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 35 गेंदों ने 100 रन ठोक दिए. वैभव की इस सेंचुरी ने सभी को प्रभावित किया है पूरे देश के लोग वैभव के लिए तालियां बजा रहे हैं और उन्हें सुभकामनाएं दे रहे हैं. इस शतक के बाद वैभव के पिता का भी भावुक कर देने वाला वयान सामने आया हैं. महज 14 साल की उम्र में वैभव का यह शतक न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन गया है.

वैभव के पिता का भावुक कर देने वाला  बयान
वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बेटे के शतक के बाद बयान जारी करते हुए कहा है कि  ‘हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने वैभव के हुनर को पहचाना और लगातार उसे अवसर प्रदान करते रहे. उनकी दूरदृष्टि और समर्थन के बिना यह संभव नहीं हो पाता.' उन्होंने आगे कहा, ‘हम राहुल द्रविड़ सर के भी आभारी हैं, जिन्होंने वैभव की प्रतिभा को पहचानकर राजस्थान रॉयल्स से खेलने का मौका दिया. वैभव ने अपने खेल से दुनिया को दिखा दिया कि बिहार की मिट्टी में कितनी प्रतिभा छिपी है. आज बिहार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। हम सभी परिवारजन और पूरे बिहारवासी इस उपलब्धि से गर्वांवित हैं.’ 

 

यह भी पढ़े- IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi के शतक ने जीता बॉलीवुड सितारों का दिल, विक्की कौशल, प्रीति जिंटा समेत रोहित शर्मा ने भी दी बधाई

इस शतक के साथ बने कई नए रिक्रॉर्ड

केवल वैभव के पिता ही नहीं बल्कि महान क्रिकेटर सिचन तेंदुलकर ने वैभव को लेकर टिप्पणी की है. इस लिस्फ में  सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पाठान, रोहित शर्मा के अलावा फिल्मी सितारे जैसे विक्की कौशल, प्रीति जिंटा, वेविक ऑबेराय ने भी टिप्पणी की है. अब वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में सबसे जेज 100 लगाने वाले शतकवीर बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने एक दशक से भी ज्यादा समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिय उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल ही हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाया है
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
ipl 2025 vaibhav suryavanshi father reaction on his son stunning century against gujarat titans
Short Title
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के शानदार शतक पर पिता ने दिया भावुक बयान, कोच राहुल द्र
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2025
Caption

IPL 2025

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के शानदार शतक पर पिता ने दिया भावुक बयान, कोच राहुल द्रविड का भी किया धन्यवाद
 

Word Count
422
Author Type
Author