IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक ऐसा नाम सामने आया है, जिसने अपने पहले ही मैच में खास छाप छोड़ी. बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करते हुए आईपीएल की दुनिया में कदम रखा और पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सबका ध्यान खींच लिया. लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) के खिलाफ इस मुकाबले में वैभव ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की और आत्मविश्वास से भरी पारी खेली.

बड़े सपनों के लिए पटना का रुख

स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में वैभव ने खुलकर अपने संघर्ष और सपनों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि क्रिकेट का जुनून उन्हें बचपन से ही था. शुरुआत समस्तीपुर की एक लोकल एकेडमी से हुई, लेकिन बड़े सपनों के लिए उन्हें पटना का रुख करना पड़ा. दिलचस्प बात ये रही कि वैभव रोजाना समस्तीपुर से पटना जाकर प्रैक्टिस करते थे. ट्रेन में सफर और लंबी दूरी की थकावट के बावजूद उनका जज्बा कभी कम नहीं हुआ.

पापा हमेशा मेरी ढाल बने रहे

बातचीत के दौरान वैभव ने अपने पिता को लेकर भी भावुक बातें की. उन्होंने कहा, 'पापा हमेशा मेरी ढाल बने रहे. जब भी मैं थक जाता या टूट जाता, उन्होंने मुझे संभाला. उनके सपोर्ट के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता.' वैभव के पिता ने उन्हें हमेशा पढ़ाई और खेल दोनों में बैलेंस बनाने की सलाह दी और हर मोड़ पर उनका साथ दिया.


यह भी पढ़ें: क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के बैंक खाते को लेकर बचपन के कोच ने खोले राज, 50-50 की बात पर भड़के यूजर्स, बोले-'लालची'


सीनियर इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलना

जब उनसे उनके बड़े सपने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि उनका सपना सीनियर इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलना है. वैभव ने कहा, 'हर खिलाड़ी का सपना होता है देश के लिए खेलना, मेरा भी वही सपना है. मैं चाहता हूं कि मेरी बैटिंग से मेरी टीम को जीत मिले और देश को मुझ पर गर्व हो.' इस कम उम्र में इतनी परिपक्व सोच और आत्मविश्वास वाकई प्रेरणादायक है. अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में ये युवा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है, लेकिन इतना तय है कि वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ही मैच में दिल जीत लिया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ipl 2025 vaibhav suryavanshi from bihar talks about his future ambitions speaks warmly about his father support lsg vs rr
Short Title
IPL डेब्यू में पहली गेंद पर छक्का मारने वाले वैभव सूर्यवंशी ने बताया अपना सपना
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vaibhav Suryavanshi
Caption

Vaibhav Suryavanshi

Date updated
Date published
Home Title

IPL डेब्यू में पहली गेंद पर छक्का मारने वाले वैभव सूर्यवंशी ने बताया अपना सपना, पिता के लिए कही ये बड़ी बात, Video
 

Word Count
406
Author Type
Author