IPL 2025: लंबे समय से मौके का इंतजार कर रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को आखिरकार मौका मिल गया. उन्हें जब मौका तो उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया, वैभव ने आईपीएल डेव्यू की पहली गेंद पर ही शानदार छक्का लगा दिया. लखनऊ के लिए गेंदबाजी शार्दुल ठाकुर कर रहे थे. शार्दुल के खिलाफ ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने स्ट्राइक लिया और इस पर कोई रन नहीं बना, दूसरी गेंद गेंद पर यशस्वी ने शानदार चौका लगाया. वहीं तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर स्ट्राइक वैभव को दिया.
वैभव का भविष्यवाणी वाला वीडियो वायरल
वैभव के पाले में गेंद आते ही उन्होंने बॉल को बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया. वैभव का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुका है जिन्होंने अपने आईपीएल के डेव्यू मैच में पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का मारा. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए इंपैक्ट सब के रूप में वैभव सूर्यवंशी को खेलने का मौका मिला था. ये मैच जयपुर के सवई मानसिंह स्टेडिम में लखनऊ के खिलाफ खेला जा रहा था. वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
छक्का मारने का पहले से ही था प्लान
वायरल हो रहे इस वीडियो में वह पहले से ही पहली गेंद पर छक्का लगाने की बात कर रहे हैं. वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे है कि "ऐसा कभी हुआ है कि आप अपना डेव्यू मैच खेलने गए हो और पहली बॉल पर ही छक्का मार दिया हो." इस वीडियो को अभी तक की लोगों द्वारा देखा जा चुका हैं. वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर लिख रहा है कि 'आपने जो कहा था वह कर दिखाया.' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'छक्का मारने का तो भाई का पहले से ही प्लान था.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025
IPL 2025: पहली बॉल पर छक्का मारने का पहले से था प्लान, वायरल हो रहे Video में Vaibhav Suryavanshi बताया सच