Eden Gardens Stadium Weather Report in Hindi: आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कल यानी 8 मार्च को खेला जाएगा. हालांकि 8 मार्च को डबल हेडर मुकाबला होगा. केकेआर और एलएसजी के बीच ये मैच दोपहर 3.30 बजे के कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. केकेआर और एलएसजी मैच से आप अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 बना सकते हैं और साथ ही अपना कप्तान और उपकप्तान भी चुन सकते हैं.
किस टीम का पलड़ा भारी
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ 3 मैचों में जीत हासिल की थी. जबकि 2 मैच कोलकाता ने जीते हैं. लेकिन पिछली बार यानी आईपीएल 2024 में केकेआर ने लगातार दोनों मुकाबले जीते थे. उससे पहले 2022 में दो बार और 2023 में एक बार लखनऊ ने जीत दर्ज की थी.
KKR vs LSG ड्रीम 11 टीम
- कप्तान- निकोलस पूरन
- उपकप्तान- वरुण चक्रवर्ती
- विकेटकीपर- क्विंटन डी कॉक
- ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, सुनील नरेन,
- बल्लेबाज- मिचेल मार्श, अजिंक्य रहाणे
- गेंदबाज- हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्वनोई
- इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा
केकेआर-एलएसजी का फुल स्क्वाड
कोलकाता- अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मूइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.
लखनऊ- ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुध बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़ें- ईडन गार्डन में होगी रनों की बारिश? जानें कैसी है कोलकाता की पिच रिपोर्ट
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

KKR vs LSG Weather Report
केकेआर-एलएसजी मैच से इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम 11, इन्हें चुने कप्तान-उपकप्तान